नई दिल्ली: ब्रिटेन में पाए गए नए कोरोना के स्ट्रेन के जैसे-जैसे भारत में मरीज मिलने लगे हैं, वैसे-वैसे इस पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू होने लगी है. रविवार को दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने इसे लेकर केंद्र सरकार को घेरा तो वहीं भाजपा की निगम पार्षद इंदिरा झा ने कोरोना मैनेजमेंट को लेकर दिल्ली सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.
विधानसभा अध्यक्ष ने ठहराई केंद्र की गलती
ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन के देश भर में मरीज मिलने पर अब दिल्ली सरकार ने कोरोना मैनेजमेंट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने इसे पूरी तरह से केंद्र सरकार की गलती ठहराते हुए कहा कि केंद्र की इसी गलती की वजह से देश पिछले 9 महीने से महामारी के चपेट में है. अगर नए स्ट्रेन का पता लगने के बाद ही फ्लाइट बंद कर दिए जाते या लंदन से आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य तौर पर क्वारंटाइन कर दिया जाता तो, इस परेशानी से बचा जा सकता था.