दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रामलीला मैदान से बोले PM-राजीव गांधी ने INS विराट को पर्सनल TAXI बनाकर छुट्टियां मनाई

'राजीव गांधी पीएम थे और छुट्टियां मनाने निकले थे, PM ने कहा कि उस वक्त INS विराट सुरक्षा में तैनात था लेकिन उसे गांधी परिवार के साथ भेज दिया गया. वो 10 दिन तक रुका रहा. उस समय छुट्टी मनाने वालों में उनके ससुराल वाले भी शामिल थे. तब देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया या नहीं?'

रामलीला मैदान से पीएम मोदी का पूर्व पीएम राजीव गांधी पर निशाना

By

Published : May 8, 2019, 11:59 PM IST

नई दिल्ली: रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली ऐतिहासिक मानी जा रही है. 12 मई को दिल्ली में मतदान होना है और पीएम मोदी ने मतदान से पहले सातों प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. साथ ही विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. पीएम ने अपनी इस रैली के जरिए एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार देर शाम साढ़े सात बजे रामलीला मैदान पहुंचे और बिना किसी औपचारिकता के मंच से भाषण देना शुरू किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत दिल्ली की जनता से क्षमा मांगने से की. उन्होंने कहा जब वो दिल्ली की सड़कों से गुजरते हैं तो सुरक्षा कारणों से बैरिकेड लग जाता है, इससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है. इस बात के लिए दिल्ली के लोगों से क्षमा मांगी.

मोदी बोले बीते 5 साल में दिल्ली के अनेक इलाको में आना जाना हुआ. कई बार एनसीआर के अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम हुआ. इस दौराम पीएम बनने के बाद जो सुरक्षा के इंतजाम होते हैं वो साथ-साथ चलते रहे. पीएम ने लोगों से माफी मांगी और कहा कि मैं हमेशा देखता हूं कि बैरिकेडिंग लगी है, लोग रोक लिए गए हैं. किसी दूसरे शहर से रात 10 बजे लौटते हुए रात 12 बजे धौला कुआं पर ट्रैफिक लगा देखा तो ख्याल आता है कि आज फिर कुछ लोगों को घर जाने में देर हो जाएगी. पीएम मोदी ने कहा मैं आप लोगों के बीच से ही निकला हूं.

अपने भाषण में पीएम मोदी ने आगे कहा कि बुलेट प्रूफ दीवारों में रहना ना शौक है और ना आदत. ईमानदार कोशिश कर रहे हैं कि देश की राजधानी को गर्वनेंस के मॉडल का मूल्यांकन करने भी जरूरी है.

आजादी के बाद चार कल्चर देखे गए-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद चार कल्चर देखे गए, पहला, नामपंथी, जिनके लिए वंश और विरासत का नाम विजन है, दूसरा वामपंथी जिनके लिए विदेशी विचार ही सब कुछ है, तीसरा दाम और दमनपंथी जिनके लिए गुंडागर्दी ही सब है, चौथा है विकास पंथी.

बिना नाम लिए AAP पर हमला
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए AAP और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का अकेला राज्य जिसने पांचवां मॉडल भी देखा है नाकामपंथी. जो हर काम मे ना करने की कोशिश करते हैं और न काम करते हैं. इसने न सिर्फ अराजकता फैलाई बल्कि देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. इन्होंने एक बड़े आंदोलन को नाकाम करने का काम किया है. करोड़ों युवाओं के विश्वास और भरोसे को चकनाचूर किया है. नई राजनीति के प्रयासों को भी नाकाम किया है. ये नई व्यवस्था देने आए थे खुद ही अव्यवस्था बन गए.

पीएम ने अपने भाषण में AAP और कांग्रेस पर साधा निशाना

आपके प्यार के लिए आभारी हूं-पीएम
पीएम मोदी ने जनसभा में लोगों का उनके प्यार के लिए आभार जताया

पीएम का कांग्रेस पर निशाना
पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस आज कल न्याय की बात करने लगी है, कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि 1984 में सिख दंगों हुए अन्याय का हिसाब कौन देगा. उसे बताना होगा कि सिखों के खिलाफ जो दंगे हुए उनसे जुड़ा होने का जिनपर आरोप है उन्हें सीएम बनाना कौन सा न्याय है. कांग्रेस ने देश के साथ जो अन्याय किया हम उसे निरन्तर कम करने की कोशिश कर रहे हैं. सन्तोष है कि 3 दशक बाद पहली बार 84 के सिख दंगों में कत्लेआम करने वाले सलाखों तक पहुंचे हैं. फांसी के फंदे तक पहुंचे हैं.

सत्ता के दलालों को बाहर करने का काम किया-मोदी
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि बीजेपी की सरकार ने 5 साल में सत्ता के गलियारों में घूमते दलालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसी का नतीजा है कि जिन्होंने जनपथ को दलालों और बिचौलियों का मठ बना रखा था, जहां क्वात्रोची मामा, दलाली का भाव फिक्स करता था. जहां अगस्ता हेलीकॉप्टर वाले मिशेल मामा का पलक पावड़े बिछाकर स्वागत होता था, जहां भोपाल का विनाश करने वाले एंडरसन मामा को हवाई जहाज से भगाने की रणनीति बनती थी. अदालतों और जेल के डर से वहां सिर्फ वकीलों का ही आना जाना होता है. पीएम ने आगे कहा कि आज की पीढ़ी को फर्स्ट टाइम वोटर्स को इन सारी सच्चाइयों से रूबरू होने की जरूरत है.

पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साधा
प्रधानमंत्री बोले देश की रक्षा करने वालों को कौन अपनी जागीर समझता रहा है, ये दिल्ली को बताना चाहता हूं. क्या आपने कभी सुना है कि क्या कोई युद्धपोत से परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाए? यह हुआ है. कांग्रेस के सबसे बड़े नामदार परिवार ने देश की आन बान शान आईएनएस विराट को पर्सनल टैक्सी की इस्तेमाल किया था. उसका अपमान किया था. राजीव गांधी पीएम थे और छुट्टियां मनाने निकले थे, PM ने कहा कि उस वक्त INS विराट सुरक्षा में तैनात था लेकिन उसे गांधी परिवार के साथ भेज दिया गया. वो 10 दिन तक रुका रहा. उस समय छुट्टी मनाने वालों में उनके ससुराल वाले भी शामिल थे. तब देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया या नहीं? सिर्फ इसलिए कि वे राजीव गांधी थे और उनके ससुराल वाले थे? इसकी छुट्टी का किस्सा यही खत्म नहीं हुआ. वे जिस द्वीप पर गए वहां आवभगत के लिए कोई नहीं था. इसलिए सारी सुविधाएं जुटाने का काम नौसेना ने किया. पूरा प्रशासन इनके मनोरंजन का इंतजाम देखता रहा. जब एक परिवार ही सर्वोच्च हो जाता है तो देश की सुरक्षा गौण हो जाती है.

रामलीला मैदान में पीएम मोदी की जनसभा

इज ऑफ लीविंग में भी हुआ सुधार-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि 'न सिर्फ इज ऑफ डुईंग' बिजनेस में सुधार हुआ है, बल्कि 'इज ऑफ लीविंग' में भी सुधार हुआ. कई कानून खत्म किए हैं जिससे जीवन जीने में आसनी आई है. पहले एक टेस्ट देने के लिए भागना दौड़ना पड़ता था. अब उससे राहत मिली है. ग्रुप डी, ग्रुप सी में इंटरव्यू खत्म किया. जीएसटी ने टैक्स का जाल खत्म किया. जीएसटी ऐसे डिजाइन किया गया है कि इंस्पेक्टर राज से लोगों को मुक्ति मिली है. जब साफ नीत से काम होता है, तो सब मुमकिन हो जाता है.

पीएम के भाषण की मुख्य बातें
⦁ महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा होती थी वो आज कैसे नियंत्रण में है, विपक्ष के लोग चाहकर भी महंगाई के मुद्दे पर कुछ बोल नहीं पा रहे.
⦁ गरीबों को घर शौचालय से लेकर सब मिला है, प्रधानमंत्री आवास योजना से सहायता मिल रही है.
⦁ पहले कुछ बेईमानों के कारण जिनके घर का सपना अधूरा रह जाता था उन्हें रेरा से राहत मिली है.
⦁ मोबाइल, दवा का बिल खत्म हुआ है. पांच लाख तक के इनकम को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है.
⦁ ईस्टर्न पेरिफेरल वेस्टर्न पेरिफेरल बनने से बाहर के ट्रक दिल्ली में घुसे बिना बाहर से गुजर जाते हैं.
⦁ गंगा जी की तरह यमुना जी को भी स्वच्छ और शुद्ध बनाने का काम शुरू किया गया है

दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर प्रहार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि पहले अनापशनाप कहा फिर घुटने के बल माफी मांगी. राजनीतिक आकांक्षा के लिए यू-टर्न लेने का काम किया. हर पद हर व्यक्ति को गालियां देकर कुसंस्कार प्रकट किए. अपनी हर नाकामी का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने का काम किया. इतना ही नहीं टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थन में जाकर खड़े हो गए.

पीएम यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जनहित की योजनओं में दीवार बनकर खड़े हो गए. दिल्ली में केंद्र, राज्य सरकार दोनों के अस्पताल है. केंद्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख का इलाज सुनिश्चित हुआ है, लेकिन ये राज्य सरकार के अस्पताल में नहीं मिल रहा है. क्योंकि दिल्ली में नाकामपंथी है. पूरे देश में सामान्य श्रेणी के परिवारों को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू है लेकिन दिल्ली में ये लागू नहीं है. कांग्रेस भी उतनी ही जिम्मेदार है. मैं उस मंच से नामपंथ की राजनीति को विस्तार से बताना चाहता हूं.

पीएम ने दिल्ली में हुए बम धमाकों का जिक्र किया
पीएम ने कहा कि दिल्ली पर हमले हुए कितने निर्दोष लोग धमाकों की चपेट मे आए, लोग बस में डरकर चढते थे. बाज़ारों में डर रहता था. 2014 से पहले की उस स्थिति को भी याद कीजिए जब एक साथ दो बड़े आयोजन में हाथ पांव फूल जाते थे. साल 2009 और 14 में तो चुनाव और आईपीएल भी एक साथ नहीं हो पाए.

आज 130 करोड़ लोग लोकतंत्र का पर्व मना रहे हैं और आईपीएल का आनंद ले रहे हैं.
पीएम ने ये भी कहा कि बीजेपी की इसी इच्छाशक्ति की वजह से मसूद को आतंकी घोषित किया गया. पहले जो नामुमकिन लगता था वो अब मुमकिन लगता है.

'नया हिंदुस्तान छेड़ने वालों को छोड़ता नहीं'
रामलीला मैदान में जनता के बीच पीएम ने ये भी कहा कि नया हिंदुस्तान अपनी समस्याओं के लिए कहीं गिड़गिड़ाता नहीं है. आतंकी खतरा टला नहीं है लेकिन अब आश्वस्त है कि नया हिंदुस्तान घर मे घुसकर मारता है. नया हिंदुस्तान किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details