दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल से प्यार करने वाला अब कोई नहीं बचा- रमेश बिधूड़ी - केजरीवाल अभियान

कुछ दिनों से दिल्ली की सड़कों पर चल रही ऑटो रिक्शा के पीछे 'आई लव केजरीवाल' स्लोगन लिखा हुआ दिख रहा है. विपक्ष ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि दरअसल, मामला उल्टा है. ऑटो वाले आई हेट केजरीवाल के पक्षधर हैं.

सांसद रमेश बिधूड़ी ETV BHARAT

By

Published : Sep 4, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Sep 4, 2019, 11:49 PM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव होने में अब चंद महीने बचे हुए हैं. सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई हैं. सत्ता पर काबिज AAP सरकार को साल 2015 में प्रचंड बहुमत दिलाने में दिल्ली के जिन ऑटो वालों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अब केजरीवाल सरकार एक बार फिर उनका समर्थन दोबारा चाहती है.

रमेश बिधूड़ी - AAP से प्यार करने वाला अब कोई नहीं बचा

हालांकि बहुतायत ऑटो वाले सरकार से दूर हो चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की सड़कों पर चल रही ऑटो रिक्शा के पीछे 'आई लव केजरीवाल' स्लोगन लिखा हुआ दिखता है. विपक्ष ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि दरअसल, मामला उल्टा है. ऑटो वाले आई हेट केजरीवाल के पक्षधर हैं.


केजरीवाल सरकार के पक्ष में चल रहे इस कैंपेन को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

'ऑटो वाले केजरीवाल के झांसे में नहीं आने वाले'
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ऑटो वालों के लिए भले ही सरकार ने किराए में बढ़ोतरी कर दी और अब चुनावी स्टंट करते हुए उनके फिटनेस शुल्क और जीपीएस ट्रैकिंग जैसे चार्ज को माफ कर दिया. लेकिन यह ऐसा ही हुआ कि किसी को मार कर घर उजाड़ कर उसे बाद में मरहम लगाने के लिए दे दो.

ऑटो वाले इस बात से भली-भांति वाकिफ हैं कि केजरीवाल ने जो फिटनेस जांच शुल्क और अन्य शुल्क माफ किए हैं. ये हमेशा के लिए नहीं हो सकता. क्योंकि ऐसा संभव ही नहीं है. 2-3 महीने बाद इसे हटा लिया जा सकता. मोटर व्हीकल एक्ट में छूट देने का कोई प्रावधान ही नहीं है. इसीलिए वो केजरीवाल के इस झांसे में नहीं आने वाले हैं.

'केजरीवाल की गिरती लोकप्रियता का परिचायक'
AAP द्वारा आई लव केजरीवाल अभियान चलाना दिल्ली की राजनीति से केजरीवाल की गिरती लोकप्रियता का परिचायक है. केजरीवाल के इस अभियान पर तंज कसते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल को खुद आई लव केजरीवाल कहना पड़ रहा है. इससे यह साबित होता है कि दिल्ली में केजरीवाल से प्यार करने वाला अब कोई नहीं बचा है. इसलिए केजरीवाल ने स्वयं ही अपना स्लोगन लॉन्च कर दिया है.

रमेश बिधूड़ी का कहना है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम ने AAP को अंदर से झकझोर कर रख दिया है. केजरीवाल को समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्या करें? जिसके कारण वो सत्ता में बने रहें.

Last Updated : Sep 4, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details