दिल्ली

delhi

श्री धार्मिक लीला कमेटी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 10 जून को रामायण शो

By

Published : May 16, 2023, 10:52 PM IST

श्री धार्मिक लीला कमेटी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जय श्रीराम रामायण शो के आयोजन की घोषणा की गई. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि धार्मिक लीला कमेटी मेरे जीवन में काफी मायने रखती है. क्योंकि मेरा जीवन रामलीला देखते हुए और उसका मंचन करते हुए बीता है. राम की गाथा का सही मायने में मंचन रामलीला में ही देखने को मिलता है.

delhi news
श्री धार्मिक लीला कमेटी

श्री धार्मिक लीला कमेटी

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को श्री धार्मिक लीला कमेटी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कमेटी के चेयरमैन सुरेश गोयल के साथ एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर जय श्रीराम रामायण शो के आयोजन की घोषणा की. इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि श्रीराम हमारे आराध्य हैं. जब भी हम श्री धार्मिक लीला कमेटी पंडाल में जाते हैं तो हमें एक पवित्र अनुभूति होती है.

उन्होंने कहा कि धार्मिक लीला कमेटी मेरे जीवन में काफी मायने रखती है. क्योंकि मेरा जीवन रामलीला देखते हुए और उसका मंचन करते हुए बीता है. राम की गाथा का सही मायने में मंचन रामलीला में ही देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि 3 घंटे के मंचन में हम पूरी रामायण को देखेंगे और भगवान श्री राम के बारे में पुनीत ईशर जी की कल्पना को भी समझेंगे.

सचदेवा ने सभी से जय श्रीराम रामायण शो देखने का आह्वान किया और कहा कि 10 जून को इसका मंचन होना है. हमें उम्मीद है कि यह नाट्य मंचन प्रभावी होगा. इसे देखने के बाद दिल्ली के हर कोने से लोग इसको देखने की इच्छा जाहिर करेंगे. उन्होंने कहा कि नाट्य मंचन एक पूरी संस्कृति है और इसमें सबका साथ होना जरूरी है. इस दौरान जय श्रीराम रामायण शो वीडियो की एक छोटी क्लीप भी सभी को दिखाई गई.

वहीं, अभिनेता पुनीत ईशर ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता को पहचानने की जरूरत है. खासकर युवा पीढ़ी जो सांस्कृतिक रिवाजों से दूर भाग रही है उसको भी हिन्दू रीति रीवाज और सनातन धर्म के बारे में जानकारी देना जरूरी है. यह मंचन एक बेहतर और आसान जरिया बनेगा. क्योंकि इसमें युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए इसकी स्क्रिप्टिंग किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसकी वेब सीरीज भी बनाने की तैयारी चल रही है. हम इसके तीन और भाग भी बनाने वाले हैं, जिसमें एक सीता हरण, रावण बध और वैदेही का वनवास का भी भाग बनेगा.

ये भी पढ़ें :Budh Pradosh Vrat: इस दिन पड़ेगा ज्येष्ठ मास का पहला प्रदोष व्रत? जानें पूजन विधि, मुहूर्त एवं महत्व

अभिनेता पुनीत ईशर ने यह भी कहा है कि हमें अपने हिंदू धर्म में अपने बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराने की जरूरत है. जिस प्रकार से द केरला स्टोरी में दिखाया गया है कि एक बेटी कहती है कि हमें आपने कभी अपने धर्म के बारे में जानकारी ही नहीं दी. जिस प्रकार मुसलमान अपने धर्म के प्रति कट्टर और ईमानदार है. उसे अपने भगवान पर भरोसा है. उसी प्रकार से सिख धर्म से जुड़े लोग गुरुद्वारे में जाते हैं.

ईसाई धर्म के लोग चर्च जाते हैं. वह अपने धर्म के प्रति कट्टर है. उनकी अपने धर्म के प्रति आस्था है,अच्छी बात है, लेकिन हिंदू धर्म में भी जो हिंदू समाज से लोग आते हैं उन्हें भी अपने धर्म के प्रति इतनी जानकारी होनी चाहिए और हमें अपने बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना चाहिए. इस दौरान महामंत्री धीरज धर गुप्ता, अभिनेता पुनीत ईशर, बिंदु दारा सिंह, सिद्धांत ईशर एवं अभिनेत्री शिल्पा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अशोक गोयल आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details