नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्धित रामानुजन कॉलेज छात्रों को नए साल में बड़ी सौगात देने जा रहा है. बता दें कि कॉलेज की ओर से एक जनवरी 2021 से करीब 3 हज़ार छात्रों को इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. वहीं इसको लेकर रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी अग्रवाल ने बताया कि इस इंश्योरेंस के लिए छात्रों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.
नए साल पर छात्रों को दी जा रही सौगात के बारे में बताते हुए रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी अग्रवाल ने कहा कि 1 जनवरी 2021 से छात्रों को इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया-
कॉलेज में पढ़ने के लिए दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों से छात्र आते हैं और यहां पीजी में रहते हैं. इसके अलावा इस बार लगभग 12 अंतरराष्ट्रीय छात्र भी आए हैं. ऐसे में कई बार सीजनल बीमारियों के चलते उन्हें अस्पताल जाना पड़ता है, तो कई बार छात्र अनचाहे दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं. ऐसे में छात्रों की सुविधा को देखते हुए गवर्निंग बॉडी द्वारा छात्रों का इंश्योरेंस कराने के निर्णय को मंजूरी मिल गई है.
डॉ. एसपी अग्रवाल ने बताया कि आईसीआईसीआई लम्बार्ड द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों का 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और एक लाख का मेडिकल इंश्योरेंस करा दिया गया है, लेकिन छात्रों को ये सुविधा नए साल से यानि 1 जनवरी 2021 से मिलेगी.