दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रामानुजन कॉलेज ने नए साल पर छात्रों को दी सौगात, इंश्योरेंस की मिलेगी सुविधा - डॉ. एसपी अग्रवाल

रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी अग्रवाल ने कहा कि 1 जनवरी 2021 से छात्रों को इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि करीब 3 हज़ार छात्र इंश्योरेंस की सुविधा ले सकते हैं.

Ramanujan College Students
2021 से छात्रों को इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी

By

Published : Dec 19, 2020, 5:24 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्धित रामानुजन कॉलेज छात्रों को नए साल में बड़ी सौगात देने जा रहा है. बता दें कि कॉलेज की ओर से एक जनवरी 2021 से करीब 3 हज़ार छात्रों को इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. वहीं इसको लेकर रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी अग्रवाल ने बताया कि इस इंश्योरेंस के लिए छात्रों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.

2021 से छात्रों को इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी

नए साल पर छात्रों को दी जा रही सौगात के बारे में बताते हुए रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी अग्रवाल ने कहा कि 1 जनवरी 2021 से छात्रों को इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया-

कॉलेज में पढ़ने के लिए दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों से छात्र आते हैं और यहां पीजी में रहते हैं. इसके अलावा इस बार लगभग 12 अंतरराष्ट्रीय छात्र भी आए हैं. ऐसे में कई बार सीजनल बीमारियों के चलते उन्हें अस्पताल जाना पड़ता है, तो कई बार छात्र अनचाहे दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं. ऐसे में छात्रों की सुविधा को देखते हुए गवर्निंग बॉडी द्वारा छात्रों का इंश्योरेंस कराने के निर्णय को मंजूरी मिल गई है.

डॉ. एसपी अग्रवाल ने बताया कि आईसीआईसीआई लम्बार्ड द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों का 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और एक लाख का मेडिकल इंश्योरेंस करा दिया गया है, लेकिन छात्रों को ये सुविधा नए साल से यानि 1 जनवरी 2021 से मिलेगी.

नहीं देना होगा अतिरिक्त शुल्क

डॉ. अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि इंश्योरेंस की इस सुविधा के लिए छात्रों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा, बल्कि पिछले कुछ सालों में छात्रों से जो फंड लिया गया है, उसी की बचत से इंश्योरेंस का खर्चा वहन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस इंश्योरेंस में प्रतिवर्ष करीब 30 लाख का खर्च आएगा.

अभिभावकों को भी मिलेगी राहत

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इंश्योरेंस की सुविधा दिए जाने पर पिछले एक साल से काम चल रहा है. साथ ही कहा कि आईसीआईसीआई लम्बार्ड पर गवर्निंग बॉडी की सहमति मिलते ही इसे क्रियान्वित किया जा रहा है, जिससे महामारी के इस समय में छात्रों के अभिभावकों को ये राहत मिलेगी कि किसी भी बीमारी या अनहोनी घटना के समय उनके बच्चे को इस इंश्योरेंस से काफी मदद मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details