नई दिल्ली:राजधानी में पीने के पानी की खराब क्वालिटी को लेकर सियासत जारी है. एक तरफ जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर जनता में डर फैलाने का आरोप लगाया. वहीं रामविलास पासवान ने भी ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया. रामविलास पासवान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी मुझे गाली देने की बजाए, दिल्ली की जनता के लिए स्वच्छ और शुद्ध पानी की व्यवस्था तत्काल करें.
'केजरीवाल जी मुझे गाली देने की बजाए, शुद्ध पानी की व्यवस्था करें' - दिल्ली में शुद्ध पानी की व्यवस्था
दिल्ली में पानी पर छिड़ी सियासत के बीच रामविलास पासवान ने भी ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी मुझे गाली देने की बजाए, दिल्ली की जनता के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था तत्काल करें.
रामविलास पासवान ने किया ट्वीट
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में रामविलास पासवान ने कहा कि मैं सिर्फ़ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा लगाये आरोप का जवाब दूंगा, बाकी आम आदमी पार्टी के नेता क्या बोलते हैं, उस पर मैं ध्यान नहीं देता.
केजरीवाल ने किया था ये ट्वीट
बता दें कि गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कहा था कि सत्ता का ऐसा दुरुपयोग देख कर बहुत दुख होता है. अपने ही पार्टी के पदाधिकारी के घर से पानी का सैंपल ले कर आपने पूरी दिल्ली की जनता में डर फैला कर बहुत गलत किया है रामविलास पासवान जी. इस तरह की हरकत एक संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री को शोभा नहीं देता.