नई दिल्ली:आगामी 30 मार्च को भगवान राम का जन्मोत्सव यानी राम नवमी मनाई जाएगी. इस वर्ष राम नवमी पूजन का शुभ मुहूर्त मध्याह्न 11:36 बजे से 12:24 है. इस दिन प्रात: काल से ही सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है जो शुभ फल देने वाल माना जाता है.
भगवान राम की पूजन विधि:राम नवमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद राम दरबार की स्थापना करें. राम दरबार में प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान का विग्रह होना चाहिए. दोपहर 12 बजे मध्याह्न काल में भगवान राम के बाल स्वरूप को पंचामृत से स्नान कराएं और उन्हें झूला झुलाएं. इसके बाद भोग आदि लगाकर मां कौशल्या का ध्यान करते हुए भगवान राम की स्तुति करें. इस प्रकार व्रत पूजन करने से भगवान राम बहुत प्रसन्न होते हैं. रामनवमी के दिन रामरक्षा स्तोत्रम, हनुमान अष्टक, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामायण आदि का पाठ अवश्य करना चाहिए.