नई दिल्ली: राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आने वाले तीमारदारों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है. ना तो कोई वेटिंग रूम की व्यवस्था है और ना ही टीने शेड के नीचे कोई इंतजाम किए गए हैं. मरीज़ के परिजन खुले में सोने को मजबूर हैं.
तीमारदारों के बैठने के लिए नहीं है स्थान, वेटिंग रूम का है इंतजार
राजधानी दिल्ली के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल राम मनोहर लोहिया में किस तरीके से मरीजों के तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.इसकी बानगी सामने आई है.
मरीज़ों को होती है परेशानी
मरीज़ों को होती है परेशानी
मरीज के तीमारदारों ने बताया कि वह पिछले 3 दिन से अस्पताल में है. यहां बैठने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है. मजबूरी में चादर डाल कर बैठना पड़ता है. दो दिन पहले बारिश आने के चलते काफी दिक्कत हुई थी. ग़ौरतलब है कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तीमारदारों के बैठने के लिए वेटिंग रूम का निर्माण काफी समय से चल रहा है. लेकिन निर्माण कार्य में काफी वक्त लग रहा है.