नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के साथ ही एक नए युग की शुरुआत हो गई है. इसको लेकर राजधानी दिल्ली के तमाम मंदिरों में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में स्थित राम मंदिर की छटा ही निराली है. दिल्ली के सबसे बड़े राम मंदिरों में से एक राम मंदिर में भूमि पूजन के अवसर पर भगवान राम का विशेष श्रृंगार किया गया है.
पूर्वी दिल्ली में स्थित दिल्ली के सबसे बड़े राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन होने के साथ ही देश के एक नए युग की शुरुआत हो गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस मंदिर में स्थित भगवान राम की प्रतिमा की भी विशेष सजावट की गई है. सिर्फ भगवान राम ही नहीं बल्कि लक्ष्मण और मां सीता के प्रतिमा की भी विशेष सजावट की गई है और उन्हें नए वस्त्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही उनके सभी पुराने आभूषण भी बदले गए हैं और आज भूमि पूजन के उपलक्ष में भगवान राम की विशेष प्रकार की आरती भी की गई है.
'कोरोना से पड़ा फर्क'