नई दिल्लीः भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो 26 जनवरी की परेड में अपने ट्रैक्टर और बैलगाड़ी को भी शामिल करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता की चेतावनी जारी रहेगा प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा और और 26 जनवरी की परेड में हम अपनी ट्रैक्टर और बैलगाड़ी को भी शामिल करेंगे.
राकेश टिकैत का कहना है कि इस बार लड़ाई आर या पार की है. हम अपना हक लेकर रहेंगे और सरकार अगर कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती, तो लंबे समय तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
8 दिसंबर को भारत बंद
राकेश टिकैत के मुताबिक 8 दिसंबर को किसानों द्वारा भारत बंद किया जाएगा. तमाम किसान संगठनों से बातचीत के बाद भारत बंद करने का निर्णय लिया गया है. अब तक राजनीतिक पार्टियों द्वारा भारत बंद किया गया है, लेकिन इस बार किसान भारत बंद करके दिखाएगा. तमाम किसान इस बात का ख्याल रखेंगे कि शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद कराया जाए.