नई दिल्ली: दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर बीते दो महीनों से किसान आंदोलन जारी है. इस दौर में किसान संगठनों और सरकार के नुमाइंदों के बीच कई दौर की वार्ताएं भी हुई लेकिन उनका कोई निष्कर्ष निकलकर नहीं आया. 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने को लेकर अपनी पूरी तैयारियां कर ली है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए दिल्ली पुलिस से मंजूरी मिल गई है और हमारे द्वारा रूट का मुआयना किया जा रहा है.
राकेश टिकैत ने बताया कि ट्रैक्टर परेड गाजीपुर से आनंद विहार होते हुए अप्सरा बॉर्डर की तरफ जाएगा. उसके बाद दुहाई होते हुए पेरीफेरल रोड पर ट्रैक्टर परेड जाएगा. उसके बाद ट्रेक्टर परेड वापस गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगा. किसान नेता अभी पूरे रूट का फिजिकल मुआयना करेंगे. सोच समझकर रूट का निर्धारण किया गया है क्योंकि दिल्ली में यू टर्न काफी लंबी दूरी पर है. इसलिए सोच समझकर रूट का निर्धारण किया गया है.
परेड में हजारों ट्रैक्टर होंगे शामिल
ट्रेक्टर परेड में ट्रैक्टरों की संख्या से जुड़े सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने बताया कि ट्रैक्टर परेड में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल होंगे. आसपास के गांव से भी काफी संख्या में ट्रैक्टर बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. सभी ट्रैक्टर की नंबरिंग की जाएगी. उसके बाद ही ट्रैक्टर परेड में शामिल हो सकेंगे.