दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

26 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा आंदोलन, सुरक्षा को कोई खतरा नहीं: राकेश टिकैत - Farmers will parade the tractor on 26 January

गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए किसानों को दिल्ली पुलिस से इजाजत मिल गई है. अब किसान नेता परेड के रूट का मुआयना करेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि 26 जनवरी के बाद भी आंदोलन जारी रहेगा.

Farmer leaders will inspect the route for the tractor parade
ट्रैक्टर परेड के लिए रूट का मुआयना करेंगे किसान नेता

By

Published : Jan 24, 2021, 4:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर बीते दो महीनों से किसान आंदोलन जारी है. इस दौर में किसान संगठनों और सरकार के नुमाइंदों के बीच कई दौर की वार्ताएं भी हुई लेकिन उनका कोई निष्कर्ष निकलकर नहीं आया. 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने को लेकर अपनी पूरी तैयारियां कर ली है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए दिल्ली पुलिस से मंजूरी मिल गई है और हमारे द्वारा रूट का मुआयना किया जा रहा है.

ट्रैक्टर परेड के लिए रूट का मुआयना करेंगे किसान नेता
सुरक्षा का नहीं है खतरा: राकेश टिकैतईटीवी भारत खास बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने बताया कि उन्हें सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है. गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और वॉलिंटियर्स भी यहां तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं.किसान नेता करेंगे रूट का मुआयना

राकेश टिकैत ने बताया कि ट्रैक्टर परेड गाजीपुर से आनंद विहार होते हुए अप्सरा बॉर्डर की तरफ जाएगा. उसके बाद दुहाई होते हुए पेरीफेरल रोड पर ट्रैक्टर परेड जाएगा. उसके बाद ट्रेक्टर परेड वापस गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगा. किसान नेता अभी पूरे रूट का फिजिकल मुआयना करेंगे. सोच समझकर रूट का निर्धारण किया गया है क्योंकि दिल्ली में यू टर्न काफी लंबी दूरी पर है. इसलिए सोच समझकर रूट का निर्धारण किया गया है.



परेड में हजारों ट्रैक्टर होंगे शामिल
ट्रेक्टर परेड में ट्रैक्टरों की संख्या से जुड़े सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने बताया कि ट्रैक्टर परेड में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल होंगे. आसपास के गांव से भी काफी संख्या में ट्रैक्टर बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. सभी ट्रैक्टर की नंबरिंग की जाएगी. उसके बाद ही ट्रैक्टर परेड में शामिल हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टरों को तेल नहीं दिए जाने पर जाम करेंगे रोड: राकेश टिकैत



26 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा आंदोलन
26 जनवरी के बाद आंदोलन की रूपरेखा से जुड़े सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के साथ हमारी कई दौर की बातचीत बेनतीजा रही है. ऐसे में 26 जनवरी के बाद भी हमारा आंदोलन जारी रहेगा. अक्टूबर-नवंबर तक हम यहां बैठने को तैयार हैं लेकिन अपनी मांग को मनवाने के बाद ही हम यहां से हटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details