नई दिल्लीः कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत संयुक्त किसान संघर्ष समिति द्वारा आज रेल रोकने का आह्वान किया गया है. इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये आंदोलन 12 बजे से शुरू होगा और 4 बजे तक चलेगा. साथ ही आंदोलन की रूप रेखा को लेकर उन्होंने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा.
किसानों के रेल रोको कार्यक्रम पर बोले टिकैत... यह भी पढ़ेंः-किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन आज, रेलवे ने किए खास इंतजाम
उन्होंने कहा कि हम फंसे हुए लोगों को पानी, दूध, लस्सी और फल मुहैया कराएंगे. हम उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत भी कराएंगे. वहीं आंदोलन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. रेल मंत्रालय ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) को हाई अलर्ट पर रखा है.
यह भी पढ़ेंः-रेल रोको आंदोलन: हालात देख ट्रेनों को चलाएगी रेलवे, ये ट्रेनें हो सकती हैं प्रभावित
वरिष्ठ अधिकारी रेलवे स्टेशनों की जांच कर ऐसी जगहों की पहचान कर रहे हैं, जहां से कुछ गड़बड़ी होने की आशंका है. हालांकि, किसान नेताओं को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने ट्रेनों को रोकने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.