नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली यूपी बॉर्डर समेत दिल्ली की अन्य सीमाओं पर आंदोलन जारी है. किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. कड़ाके की सर्दी में सड़कों पर ही खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे हैं. किसानों के आंदोलन का मसला अब देश की सर्वोच्च अदालत तक पहुंच गया है.
SC में हुई सुनवाई के बाद बोले राकेश टिकैत, बातचीत होनी चाहिए - सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर राकेश टिकैत
दिल्ली की सीमाओं पर बीते 21 दिनों से किसानों आंदोलन कर रहे हैं. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. वहीं आज इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और किसानों की एक कमेटी बनाकर मामला सुलझाने के लिए कहा है. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने राकेश टिकैत से बातचीत की, सुनिए उन्होंने क्या कहा?
पढ़ें:- सिंघु बॉर्डर: आंदोलनकारियों को ताजा जूस पिलाने पंजाब से गन्ने लेकर पहुंचे किसान
बातचीत से किसानों की समस्या का हल निकलेगा: राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बातचीत से ही किसानों की समस्याओं का निष्कर्ष निकल सकता है. आंदोलन में शामिल तमाम किसान संगठनों के नेता इस पर चर्चा करेंगे. बातचीत के बाद ही ये तय होगा कि कमेटी में कितने किसान नेता शामिल होंगे. आगे की रणनीति भी किसान नेताओं से बातचीत के बाद ही तय होगी.