दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राज्यसभा नामांकन: एनडी गुप्ता हैं आप के सबसे अमीर उम्मीदवार, संजय सिंह की आय 7.98 लाख सालाना

Rajya Sabha nomination: राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. एफिडेविट के अनुसार एनडी गुप्ता की वित्तीय वर्ष 2022-23 में आय 39 लाख 42 हजार 880 रुपये है जबकि स्वाति मालीवाल की कमाई 24 लाख 12 हजार 470 रुपये है.

राज्यसभा नामांकन
राज्यसभा नामांकन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 8, 2024, 9:41 PM IST

नई दिल्लीःराज्यसभा के लिए सोमवार को आम आदमी पार्टी से संजय सिंह, स्वाति मालीवाल व एनडी गुप्ता ने नामांकन किया. सभी ने एफिडेविट में अपनी आय दिखाने के साथ दावा किया है कि उन पर किसी तरह का ड्यू नहीं है. कथित शराब नीति में बदलाव कर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप में जेल में बंद संजय सिंह ने अपनी आय 7 लाख 98 हजार रुपये दिखाई है. वहीं सबसे अधिक आय एनडी गुप्ता की है.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन के दौरान एफिडेविट में इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार अपनी वित्तीय वर्ष 2022-23 में वार्षिक आय 7 लाख 98 हजार रुपए दर्शाई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में 6 लाख 12 हजार 430 और वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2 लाख 25 हजार रुपये आय दिखाई है. दाखिल एफिडेविट में उन्होंने अपनी पत्नी अनीता सिंह के पास वित्तीय वर्ष 2022 - 23 में 4 लाख 7 हजार 840 रुपये की राशि दिखाई है.

राज्यसभा नामांकन

यह भी पढ़ें- जेल से आकर संजय सिंह ने किया नामांकन, मां के साथ पहुंची स्वाति मालीवाल

वहीं, संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह की तरफ से दाखिल किए गए एफिडेविट में उन्होंने अपनी आय 4 लाख 7 हजार 840 रुपये ही दिखाई है. संजय सिंह ने नार्थ एवेन्यू दिल्ली स्थित आवास का पता लिखा है. पत्नी अनीता ने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू के साथ सुल्तानपुर के गभड़िया स्थित घर का पता लिखा है. एफिडेविट में कहा गया है कि बिजली, पानी का कोई बिल बकाया नहीं है.

वहीं, स्वाति मालीवाल ने दाखिल किए एफिडेविट में अपनी वित्तीय वर्ष 2022-23 में आए 24 लाख 12 हजार 470 रुपये दिखाई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में 24 लाख 26 हजार 660 रुपए और वित्तीय वर्ष 2020-21 में 24 लाख 14 हजार 600 रुपये, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 23 लाख 51 हजार 910 रुपए और वित्तीय वर्ष 2018-19 में 11 लाख 5 लाख 56 हजार 50 रुपए की आय दिखाई है.

वहीं, नारायण दास गुप्ता (एनडी) गुप्ता ने गुलमोहर पार्क दिल्ली का पता दिया है. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपनी आए 39 लाख 42 हजार 880 रुपये दिखाई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में 36 लाख 71 हजार 570 और वित्तीय वर्ष 2020-21 में 38 लाख 1 हजार 430 रुपये की आय दिखाई है. वहीं अभिनव मित्तल की ओर से दाखिल किए एफिडेविट में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपनी आय 4 लाख 29 हजार 870 रुपये दर्शायी है.

यह भी पढ़ें- राज्यसभा नामांकन के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा- अब संसद में गूंजेगी मेरी आवाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details