नई दिल्ली: दिल्ली के राजपार्क थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग करते समय चोरी की बाइक पर सवार 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनसे चोरी और स्नेचिंग के 6 मोबाइल फोन समेत 1 देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस चोरी की एक बाइक बरामद कर आधा दर्जन से ज्यादा मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
दिल्ली में स्नैचिंग और चोरी की वारदात लगातार बढ़ रहीं
देश की राजधानी दिल्ली के क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. खासकर स्नेचिंग और चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसी वारदातों को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं. आउटर जिला की राजपार्क थाना पुलिस ने 2 ऐसे ही शातिर बदमाशों को धर दबोचा है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपार्क थाने में तैनात कांस्टेबल अशोक और महेश इलाके में बाइक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे.
इसी दौरान मंगोलपुरी B ब्लॉक के पास उन्हे रॉंग साइड बाइक पर 2 लड़के आते दिखे, जो उन्हें वर्दी में देखकर भागने लगे. जिसके बाद दोनो पुलिसकर्मियों ने उनका बाइक से पीछा किया. भीड़ होने की वजह से दोनों बदमाश अपनी बाइक छोड़कर पैदल भागने लगे. इस पर दोनों पुलिसकर्मियों ने भी अपनी बाइक को साइड लगाया और आरोपियों को दौड़कर धर दबोचा।