दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑड ईवनः कल खुलेगी राजौरी गार्डन की मार्केट, सभी तैयारियां पूरी

दिल्ली में अनलॉक की शुरुआत की जा चुकी है. हालांकि अभी दिल्ली के बाजार ऑड-ईवन के आधार पर ही खुलेंगे. वहीं सरकार के इस फैसले से कुछ व्यापारी खुश नजर आ रहे हैं, तो कुछ ने नाराजगी जाहिर की है.

rajouri garden market will open tomorrow under odd even formula
राजौरी गार्डन मार्केट

By

Published : Jun 6, 2021, 9:49 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में काफी हद तक कोरोना के मामले अब कंट्रोल में आ चुके हैं, जिसके बाद दिल्ली सरकार के द्वारा अनलॉक (unlock) की नई गाइडलाइंस जारी की गई है. इन गाइडलाइंस के अनुसार, दिल्ली के बाजार अब धीरे-धीरे खुलना शुरू होंगे. हालांकि अभी बाजारों को ऑड ईवन (odd even) के आधार पर ही खोला जाएगा. बाजार के अंदर ऑड ईवन को लेकर व्यापारियों के द्वारा नाराजगी भी जाहिर की गई है.

राजोरी गार्डन की मार्केट खुलने को तैयार

कल से खुलने वाले बाजारों के मद्देनजर ईटीवी भारत ने वेस्ट दिल्ली की बड़ी मार्केट में से एक राजौरी गार्डन मार्केट (rajouri garden market) का जायजा लिया और व्यापारियों से बात की. राजौरी गार्डन मार्केट के सेक्रेटरी मनीष महाजन ने बताया कि दिल्ली सरकार के द्वारा गाइडलाइंस जारी किए जाने के बाद कल शाम को मार्केट के व्यापारी मंडल की बैठक हुई थी, जिसमें बाजार को खोलने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने कहा कि पूरी सावधानी के साथ कल मार्केट खुल जाएगा, जिसके मद्देनजर आज तैयारियां की जा रही हैं. बकायदा मार्केट को पूरी तरीके से दो बार सैनिटाइज करवा दिया गया है. साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस और बाकी सभी नियमों का पालन भली-भांति तरीके से हो इसके लिए भी व्यापारी साथियों को नोटिस दे दिए गए हैं. किसी भी दुकान के अंदर एक समय पर 3 से ज्यादा ग्राहक नहीं होंगे. सभी ग्राहकों की एंट्री दुकानों के अंदर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद भी होगी.

ये भी पढ़ेंः-गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन ने कहा- दिल्ली के बाजारों की संरचना ऑड-ईवन लायक नहीं

मास्क के बिना राजौरी गार्डन मार्केट में एंट्री नहीं

व्यापारियों ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि पूरी मार्केट के अंदर बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं करने दी जाएगी. इसके मद्देनजर विशेष तौर पर तैयारियां की गई है और मार्केट के सुरक्षा करने वाले गार्ड को भी निर्देश दे दिए गए हैं.

ऑड ईवन से व्यापारी खुश नहीं..!

व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा बाजार खोले जाने के कदम का स्वागत किया है, लेकिन कुछ व्यापारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने बाजार खोले जाने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. व्यापारियों का कहना है कि दिल्ली के अंदर एक दुकान दूसरी दुकान पर निर्भर होती है. ऐसे में ऑड-ईवन की स्कीम के तहत बाजारों को नहीं खोला जाना चाहिए था. अब जब दिल्ली में संक्रमण दर 1% से भी कम हो गई है. ऐसे में बाजार पूरी तरीके से नियमों के साथ खोले जाने चाहिए थे.

ये भी पढ़ेंः-व्यापारियों को पसंद नहीं आ रहा ऑड-ईवन का फॉर्मूला: परमजीत सिंह पम्मा

नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

व्यापारियों ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि कल हुई व्यापारी संघ की बैठक में यह निश्चित किया गया है कि यदि कोई कोई भी व्यापारी बाजार के अंदर नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के मार्केट के अंदर पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ग्राहकों को होगी मुश्किलें..!

व्यापारियों ने कहा कि मार्केट को ऑड ईवन (odd even) के आधार पर दुकान खोलने से ग्राहकों को काफी दिक्कतें होंगी क्योंकि ग्राहकों को अब 2 दिन मार्केट आना होगा, क्योंकि मार्केट ऑड ईवन के आधार पर खुलेंगे. इसकी वजह से लोग अपनी पूरी खरीदारी नहीं कर पाएंगे और उन्हें ओड ईवन दोनों दिन आकर खरीदारी पूरी करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details