दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजौरी गार्डन मार्केट अध्यक्ष ने लोगों से की अपील, कहा- जरूरत से ज्यादा न खरीदें राशन - delhi lockdown

लॉकडाउन के चलते लोग घबराहट में आकर जरूरत से ज्यादा राशन खरीद रहे है. जिस पर राजौरी गार्डन मार्केट अध्यक्ष रमेश खन्ना ने एक वीडियो जारी कर अपील की है. सुनिए उन्होंने लोगों से क्या अपील की है.

rajouri garden market president ramesh khanna video over lockdown
राजौरी गार्डन मार्केट अध्यक्ष ने लोगों से की अपील

By

Published : Mar 31, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 11:22 PM IST

नई दिल्ली:पूरे देश भर में लॉकडाउन कर दिया गया है. दिल्ली में भी पूरी तरीके से लॉकडाउन है. इसी बीच लोगों के अंदर लगातार कोरोना वायरस को लेकर घबराहट का माहौल देखने को मिल रहा है.

राजौरी गार्डन मार्केट अध्यक्ष ने लोगों से की अपील

साथ ही साथ लॉकडाउन के बाद लोग भी बाजारों से ज्यादातर मात्रा में राशन का सामान खरीद रहे हैं. जिसको देखते हुए अब राजौरी गार्डन मार्केट के अध्यक्ष रमेश खन्ना ने वीडियो जारी करके कहा है कि मार्केट में सभी प्रकार का जरूरत का सामान पर्याप्त मात्रा में मौजूद है.

जरूरत के हिसाब से खरीदें राशन

रमेश खन्ना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों को राशन अत्यधिक मात्रा में खरीदने की जरूरत नहीं है. जितना आपकी जरूरत है उसी हिसाब से राशन खरीदे. कोरोना वायरस से आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है सरकार इस बीमारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जरूरत है तो सरकार का साथ देने की और सावधानियां बरतने की ताकि इस बीमारी से बचा जा सके.

अगर आप से कोई भी दुकानदार किसी भी आवश्यक सामान के अत्याधिक पैसे लेता है तो आप उसकी शिकायत सीधा मुझसे कर सकते हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो लगातार व्यापारी संगठनों द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि अत्याधिक मात्रा में राशन ना खरीदें और ना ही बाजार में ज्यादा भीड़ लगाए.

Last Updated : Mar 31, 2020, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details