नई दिल्ली/लखनऊः गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शुक्रवार को नाका हिंडोला में बैठक आयोजित की. इस दौरान 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा और निशान साहिब को लाल किले पर फहराने पर चर्चा हुई. उपद्रवियों द्वारा निशान साहिब को लाल किले पर फहराने की प्रंबधक कमेटी ने कड़ी निंदा की.
दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजिन्दर सिंह बग्गा ने कहा 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा निंदनीय है. निशान साहिब को लाल किले पर फहराना और भी निंदनीय है. बग्गा ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए कि यह देश को अस्थिर करने की कोई बाहरी साजिश तो नहीं है.
दीप सिद्धू का विरोध
आल इंडिया सिख प्रतिनिधि के महासचिव एवं अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी ने कहा कि इस आंदोलन में आराजकता और लाल किले पर निशान साहिब फहराने वाला मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को चिन्हित कर लिया गया है. इसी की वजह से देश में अशान्ति का वातावरण उत्पन्न हुआ. हम इस व्यक्ति का सख्त विरोध करते हैं. यह व्यक्ति सिख स्वरूप में नहीं है और सिख मर्यादा के अनुकूल नहीं है.