नई दिल्ली: आम आदमी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिससे दिल्ली की राजनीति गरमा सकती है. ये ट्वीट उन्होंने बाबा रामदेव के बयान पर जवाब देते हुए किया है.
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने किया विवादित ट्वीट राजेंद्र पाल गौतम ने ट्वीट कर कहा कि अगर यह बात प्रमाणित है कि राम और कृष्ण तुम्हारे पूर्वज हैं तो इतिहास में इनको पढ़ाया क्यों नहीं जाता. पूर्वजों का कोई इतिहास होता है, जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है. यह पौराणिक कथाएं हैं, ऐतिहासिक नहीं जबकि पेरियार जी का दृष्टिकोण प्रमाणिकता और तार्किकता के आधार पर था.
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का ट्वीट बाबा रामदेव ने किया ये ट्वीट
दरअसल राजेंद्र पाल गौतम ने ये ट्वीट बाबा रामदेव के उस ट्वीट पर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि आदरणीय श्री अंबेडकर जी, ज्योतिबा फुलेजी, सावित्री बाई जी, संत रविदास जी और महर्षि वाल्मीकि जी हमारे आदर्श हैं, पेरियार जी का भगवान राम, श्रीकृष्ण अपने पूर्वजों के प्रति जो दृष्टिकोण है उससे कोई भी अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा रखने वाला व्यक्ति सहमत नहीं हो सकता.
हालांकि अब केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है. उनके अकाउंट पर अब वो ट्वीट नहीं दिख रहा है.