नई दिल्ली: दिल्ली के राजधानी पार्क में बस स्टैंड की स्थिति जर्जर हो चुकी है. इस बस स्टैंड की स्थिति देख कर ऐसा लग रहा है कि बस स्टैंड किसी भी वक़्त टूट कर गिर जाएगा. इसकी वजह से यात्रियों को काफी समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
टूट कर गिर चुका है बस स्टैंड का हिस्सा
आप देख सकते हैं किस तरह यह बस स्टैंड एक तरफ से झुकने लगा है. साथ ही बस स्टैंड के ऊपर लगी शेड भी टूट कर गिर चुकी है. इस वजह से बस स्टैंड पास बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को अक्सर यह डर बना रहता है कि बस स्टैंड का कोई हिस्सा टूट कर उनके ऊपर न गिर जाए और कहीं वह किसी हादसे हो जाए.