दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टूट कर गिरने की हालत में है राजधानी पार्क बस स्टैंड - दिल्ली सरकार

बस स्टैंड की स्थिति देख कर ऐसा लग रहा है कि बस स्टैंड किसी भी वक़्त टूट सकता है. इसकी वजह से यात्रियों को काफी समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Rajdhani Park bus stand
राजधानी पार्क बस स्टैंड

By

Published : Mar 23, 2020, 4:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के राजधानी पार्क में बस स्टैंड की स्थिति जर्जर हो चुकी है. इस बस स्टैंड की स्थिति देख कर ऐसा लग रहा है कि बस स्टैंड किसी भी वक़्त टूट कर गिर जाएगा. इसकी वजह से यात्रियों को काफी समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

टूट कर गिरने की हालत में है राजधानी पार्क बस स्टैंड

टूट कर गिर चुका है बस स्टैंड का हिस्सा
आप देख सकते हैं किस तरह यह बस स्टैंड एक तरफ से झुकने लगा है. साथ ही बस स्टैंड के ऊपर लगी शेड भी टूट कर गिर चुकी है. इस वजह से बस स्टैंड पास बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को अक्सर यह डर बना रहता है कि बस स्टैंड का कोई हिस्सा टूट कर उनके ऊपर न गिर जाए और कहीं वह किसी हादसे हो जाए.

राजधानी पार्क बस स्टैंड



बारिश और धूप में यात्रियों को होती है परेशानी
बस स्टैंड पर खड़ी एक यात्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने बसों में तो कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई है परन्तु सरकार बस स्टैंडों की हालत पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इस वजह से बारिश में यहां खड़े रहने वाले यात्री भीग जाते है और गर्मी के दिनों में उन्हें कड़कती धूप का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने बताया कि यदि इस बस स्टैंड को मैट्रो स्टेशन के नीचे बनवा दिया जाए तो लोगों को बारिश और धूप से बचने में आसानी होगी और साथ ही किसी हादसे का खतरा भी नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details