नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आयोजित सरस फूड फेस्टिवल लोगों को लुभा रहा है. इसी वजह से यहां भारी संख्या में लोग आ रहे हैं. बीते वीकेंड पर दो दिनों में यह फेस्टिवल लोगों की मौजूदगी से हाउसफुल रहा. यहां लोगों ने स्वाद और संस्कृति के संगम का भरपूर लुत्फ उठाया. खास बात यह रही कि छठ पूजा को देखते हुए फ्रूट जूस काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
दक्षिण भारत के केरला से आई हुई स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के काउंटर पर लोग विभिन्न फलों का रस पीते दिखें. साथ ही अन्य स्टालों पर भी काफी भीड़ रही. यहां पहुंचे लोगों ने आलू टिक्की, पापड़ी चाट, राम लड्डू, दही भल्ले, पानी पुरी और सेब पुरी का स्वाद चखा. इस तरह का नजारा सोमवार को भी देखने को मिला.
भोजन के बाद सांस्कृतिककार्यक्रम का लिया आनंद
सरस फूड फेस्टिवल में आने वाले लोगों का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है. यहां पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. जिसे देखने के लिए शाम के समय काफी संख्या में लोग पहुंचे. सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गिद्दा, भांगड़ा, नृत्य के साथ ही लोकगीतों जैसे गानों पर लोग झूम उठे.