दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला आप पार्टी में शामिल - विनय मिश्रा ने श्याम रंगीला आप में ज्वाइन किया

राजस्थान के रहने वाले श्याम रंगीला जो पीएम मोदी और राहुल की मिमिक्री करते रहे हैं, वे गुरुवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने जयपुर में श्याम रंगीला को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया.

Rajasthan's mimicry artist Shyam Rangeela joins AAP party
राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला आप पार्टी में शामिल

By

Published : May 6, 2022, 9:20 AM IST

नई दिल्ली:राजस्थान के रहने वाले श्याम रंगीला जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल की मिमिक्री करते रहे हैं. जिनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री वाले उनके वीडियो को सोशल मीडिया में लाखों लोग पसंद करते रहे हैं, वे गुरुवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने जयपुर में श्याम रंगीला को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया.

दो दिन पहले ही दिल्ली में श्याम रंगीला ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. श्याम रंगीला ने दिल्ली सरकार के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का भी दौरा किया था और वहां के व्यवस्था की तारीफ की थी.

राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला आप पार्टी में शामिल

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि राजस्थान को भी 'काम की राजनीति' की आवश्यकता है और हम 'काम की राजनीति' और 'आप' के साथ हैं. वहीं आप राजस्थान की तरफ से ट्वीट किया गया कि राजस्थान के मशहूर हास्य कलाकार श्याम रंगीला आप में शामिल. श्याम रंगीला जी लोगों के उदास चेहरों पर अपने व्यंग्य से मुस्कुराहट लाते रहे हैं, अब वो कला के साथ-साथ देश में 'काम की राजनीति' करने वाली आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति की अलख जगाएंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details