नई दिल्ली:जंतर-मंतर पर सत्याग्रह की अनुमति के लिए राजस्थान से आये किसान सोमवार को उपराज्यपाल निवास पहुंचे. किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने उपराज्यपाल कार्यालय में ज्ञापन देकर जंतर-मंतर पर सत्याग्रह के लिए अनुमति मांगी है. बीते 5 जुलाई से दिल्ली में राजस्थान से आये यह किसान सत्याग्रह कर रहे हैं.
किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि वह एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर किसानों के साथ बीते 5 जुलाई से सत्याग्रह कर रहे हैं. पांच जुलाई को उन्होंने जंतर-मंतर पर सत्याग्रह किया और प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्ञापन भी दिया. 6 जुलाई को वह जब प्रदर्शन के लिए पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इसके बाद से वह लगातार सत्याग्रह करने जाते हैं और पुलिस उन्हें रोज हिरासत में लेती है. उन्हें दिनभर संसद मार्ग थाने में रखा जाता है और शाम को छोड़ दिया जाता है.