नई दिल्ली: 33वें पर्यटन उद्यान उत्सव में जहां अलग-अलग प्रकार के फूल-पौधे की प्रदर्शनी लगाई गई थी, वहीं उत्सव के दौरान कई कल्चरल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें राजस्थान की कच्ची घोड़ी का लोग खूब लुत्फ उठाते हुए नजर आए.
राजस्थान के कच्ची घोड़ी नृत्य ने सबको बनाया दीवाना राजस्थान का प्रसिद्ध नृत्य है कच्छी घोड़ी
कच्ची घोड़ी नृत्य राजस्थान का प्रसिद्ध नृत्य है जिसमें घोड़ी कि 1 कॉस्टयूम को पहनकर ढोल की थाप पर डांस किया जाता है. जो देखने में बेहद ही मजेदार होता है बच्चे बुजुर्ग हर कोई इस नृत्य को बेहद पसंद करते हैं.
लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया
उद्यान उत्सव में जहां हर तरफ रंग-बिरंगे फूलों से सजावट की गई थी, वहीं इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते हुए भी लोग नजर आ रहे थे. कच्ची घोड़ी नृत्य के दौरान कई लोग बच्चों के साथ ढोल की थाप पर थिरकते हुए नजर आए. छोटे-छोटे बच्चे भी कच्ची घोड़ी नृत्य को देखकर खूब मजे से नाचने लगे. जब कच्ची घोड़ी नृत्य की शुरुआत हुई तो बुजुर्ग भी अपने आप को ना रोक पाए और वह भी इसकी धुन में मगन हो उठे.