दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के पालम इलाके में 3 सेंटीमीटर तक हुई बारिश - मौसम विभाग का अनुमान

दिल्ली के पालम इलाके में 3 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है. देखें देश के अन्य राज्यों में कहां कितनी हुई बारिश.

rainfall
बारिश

By

Published : Jul 29, 2021, 10:53 AM IST

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली के इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में 3 सेंटीमीटर बारिश हुई है, जो देश के सबसे अधिक बारिश वाले शहरों में शामिल है.

वहीं, गुरुवार को देश के कई इलाकों में भी जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों बताते हैं कि 28 जुलाई सुबह 8:30 बजे से लेकर 29 जुलाई सुबह 5:30 बजे तक पश्चिम बंगाल के पूरब मिदनापुर के हल्दिया में सबसे अधिक 22 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक के घर में घुसा पानी, देखिए अंदर की तस्वीरें

वहीं, बिहार के गया में ये 8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है, तो वहीं पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना के जिले के डायमंड हारबर में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जबकि हरियाणा के अंबाला और पश्चिम बंगाल के बांकुरा में 4 सेंटीमीटर बारिश हुई है. इसके बाद दिल्ली के पालम इलाके में 3 सेंटीमीटर बारिश हुई है. वहीं, दिल्ली से अलग अमृतसर, बरेली, ग्वालियर जैसी जगहों पर भी अच्छी खासी बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें: DDA, MCD और जल विभाग में फंसी द्वारका, सड़क के गड्ढों से कौन दिलाएगा निजात

आज के लिए मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के इलाकों में बारिश जारी रह सकती है. इस दौरान यहां अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. तो वहीं मध्यम गति की बारिश की बात कही गई है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 24 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details