नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आज यानि मंगलवार को बारिश के साथ ही 3 सितंबर को अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसूनी ट्रफ का असर यहां कई इलाकों में देखने को मिल सकता है. ऐसा अगर होता है तो लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी.
बारिश के पीछे कारण
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मानसून ट्रफ इन दिनों दिल्ली और इससे सटे इलाकों के आसपास से होकर गुजर रहा है. ऐसे में यहां पर बारिश की गतिविधियां होंगी. उन्होंने कहा कि कई इलाकों में बारिश की इंटेंसिटी बढ़ भी सकती है जिसके चलते तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तू यहां इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकारियों का कहना है कि इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 तो वही न्यूनतम 26 के आसपास बना रह सकता है.
सोमवार को कैसा रहा मौसम
इससे पहले सोमवार को राजधानी का मौसम सुहाना रहा यहां पर अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान बिहार 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है. कई इलाकों में हल्की फुल्की बारिश हुई तो वहीं लोगों को तापमान कम होने के चलते गर्मी से एक बड़ी राहत मिली. इस दौरान राजधानी की हवा में नमी का स्तर 95 फ़ीसदी से 63 फीसदी तक रहा.
इससे पहले रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. इससे पूर्व 2012 में 31 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी का स्तर 71 से 94 फीसद रहा. शाम साढ़े पांच बजे तक पालम में 0.9, जबकि आया नगर में 1.6 मि.मी. बारिश दर्ज की गई.