नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिलने का अनुमान जाहिर किया है. विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 24 मई से 27 मई तक उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की संभावना पैदा हो गई है. आने वाले दिनों में उत्तर भारत और दिल्ली एनसीआर में कैसा मौसम रहने वाला है? इस पर ईटीवी भारत ने मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन से खास बातचीत की.
बिजली गरजने की संभावना: मौसम विभाग वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन ने बताया कि जिस प्रकार से बीते कई दिनों से लोग गर्मी से परेशान थे. वहीं लोगों के लिए अब राहत की खबर है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में 50 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बिजली गरजने की भी संभावना है, इसलिए लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही जिन इलाकों में कच्चे मकान हैं, उन लोगों को भी हिदायत दी गई है.