दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi-NCR में अगले 48 घंटे में हो सकती है आंधी-तूफान के साथ बारिश, पढ़ें क्या कह रहा मौसम विभाग

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बुधवार और शुक्रवार दो दिन लगातार आंधी के साथ बारिश आने का पूर्वानुमान जताया है. इसके साथ ही तापमान में 4 से 6 डिग्री तक भी गिरावट देखने को मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 24, 2023, 6:47 PM IST

ईटीवी भारत की मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन से खास बातचीत

नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिलने का अनुमान जाहिर किया है. विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 24 मई से 27 मई तक उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की संभावना पैदा हो गई है. आने वाले दिनों में उत्तर भारत और दिल्ली एनसीआर में कैसा मौसम रहने वाला है? इस पर ईटीवी भारत ने मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन से खास बातचीत की.

बिजली गरजने की संभावना: मौसम विभाग वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन ने बताया कि जिस प्रकार से बीते कई दिनों से लोग गर्मी से परेशान थे. वहीं लोगों के लिए अब राहत की खबर है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में 50 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बिजली गरजने की भी संभावना है, इसलिए लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही जिन इलाकों में कच्चे मकान हैं, उन लोगों को भी हिदायत दी गई है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना

मिलेगी गर्मी से राहत:उन्होंने कहा है कि दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के इलाकों में आज यानी 24 मई की सुबह राहत भरी रही. सुबह से ही हल्की ठंडी हवाएं चलने के साथ आसमान में हल्के बादल भी छाए हुए हैं. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान में 4 से 6 डिग्री तक भी गिरावट देखने को मिलेगी. भारतीय मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग ने पूर्वानुमान जताया है क‍ि आज बुधवार को लोगों को च‍िलचिलाती गर्मी से राहत म‍िलेगी. आईएमडी ने आज और कल दो दिन लगातार आंधी के साथ बारिश आने का पूर्वानुमान जताया गया है. इसके चलते तापमान में भारी ग‍िरावट आने की संभावना भी जताई गई है.

इसे भी पढ़ें:G-20 बैठक को लेकर PWD की तैयारी, जलभराव वाले पॉइंट्स की CCTV से 24 घंटे होगी निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details