नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 30 मई को भी दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बारिश हो सकती है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. साथ ही दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
राजधानी में पिछले दो दिनों से तापमान में लगातारगिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार देर शाम अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई. वहीं बारिश से प्रदूषण के स्तर में भी कमी देखने को मिली. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर की वजह से बारिश हो रही है, जिससे बीते 4 दिनों में 27 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. वहीं मई के अंतिम दो दिनों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. हालांकि दिन का तापमान अभी 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रहेगा, लेकिन 3 जून के बाद अधिकतम तापमान में धीरे धीरे इजाफा होने की संभावना है.