दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में पूरे सप्ताह होगी बारिश , जानें IMD का नया अपडेट - दिल्ली में इस सप्ताह मौसम का हाल

दिल्ली- एनसीआर में पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान अधिकतम 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

दिल्ली-NCR में पूरे सप्ताह बरसेगा पानी
दिल्ली-NCR में पूरे सप्ताह बरसेगा पानी

By

Published : Jul 11, 2023, 10:45 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मानसून की बारिश गर्मी से राहत लेकर जरूर आई, लेकिन अब यह लोगों के लिए आफत बन गई है. पूरे दिल्ली-एनसीआर में जलभराव की समस्या देखी जा रही है. इसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के इलाकों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं. हालांकि मूसलाधार बारिश का दौर यहां से गुजर चुका है. आने वाले हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.

इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम:मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्लीवासियों को अगले एक सप्ताह तक बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. आईएमडी ने बताया कि राजधानी में 16 जुलाई तक बारिश होने की प्रबल संभावना है. बता दें, यहां बीते तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. आज भी यहां मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को राजधानी के इलाकों में बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जाएगी. जबकि शनिवार और रविवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है. अगर इस दौरान तापमान की बात करें, तो पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

ये भी पढ़ें:उत्तर भारत में भारी बारिश से 37 लोगों की मौत, सेना और NDRF की टीमें बचाव अभियान में जुटीं

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर अच्छी खासी हुई. आईएमडी के मुताबिक, महज 9 घंटे में गाजियाबाद में 81.5 एमएम, नोएडा में 15 एमएम, पीतमपुरा में 14 एमएम, पूसा में 40 एमएम, सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14 एमएम और मयूर विहार में 37 एमएम, दिल्ली (सफदरजंग) में 2.9 एमएम, पालम 3.2 एमएम, लोदी रोड में 6.7 एमएम, रिज में 23.5 एमएम, आया नगर में 2 एमएम, गुरुग्राम 1.5 और डीयू में 4 एमएम बारिश दर्ज हुई है.

ये भी पढ़ें:Delhi Rainfall: यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, पुराने रेलवे पुल को किया गया बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details