नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मानसून की बारिश गर्मी से राहत लेकर जरूर आई, लेकिन अब यह लोगों के लिए आफत बन गई है. पूरे दिल्ली-एनसीआर में जलभराव की समस्या देखी जा रही है. इसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के इलाकों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं. हालांकि मूसलाधार बारिश का दौर यहां से गुजर चुका है. आने वाले हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम:मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्लीवासियों को अगले एक सप्ताह तक बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. आईएमडी ने बताया कि राजधानी में 16 जुलाई तक बारिश होने की प्रबल संभावना है. बता दें, यहां बीते तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. आज भी यहां मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को राजधानी के इलाकों में बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जाएगी. जबकि शनिवार और रविवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है. अगर इस दौरान तापमान की बात करें, तो पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.