नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तरफ से पानी निकासी को लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. ऐसे में थोड़ी ही बारिश के बाद अगर राजधानी में जगह-जगह पानी भरा हुआ नजर आना चिंता का विषय है. दरअसल, दक्षिणी दिल्ली इलाके के बीआरटी रोड के आसपास रविवार देर रात हल्की बूंदाबांदी के बाद लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन, चिराग दिल्ली से आईटीओ की तरफ जाने वाले रास्ते पर जलभराव की समस्या देखी गई. सोमवार दोपहर 2 बजे तक पानी निकासी को लेकर संबंधित विभाग की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए, जिसका खामियाजा आने-जाने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा था.
थोड़ी बारिश में पानी-पानी हुआ दिल्ली: तस्वीरें आप खुद देख सकते हैं, जो लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास की है. आधी सड़क पर पानी भरा हुआ है. आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टैंड के पास जो फुटपाथ की जगह है, उस पर भी पानी भरा हुआ है. लोग यहां ठीक से खड़े भी नहीं हो सकते हैं. वैसे तो देश की राजधानी में हर साल पानी निकासी को लेकर सरकार और सिविक एजेंसियों के द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जाते है, लेकिन यह हाल है बेमौसम बारिश में राजधानी की सड़कों की.