नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में चक्रवात तूफान का असर दिखने लगा है. शनिवार शाम को अचानक दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. बारिश के साथ ही लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. इस दौरान दिल्लीवासी सड़कों पर बारिश का लुफ्त उठाते हुए नजर आए. पिछले कुछ दिनों से लोग लगातार भीषण गर्मी और लू से परेशान हैं. आज भी सुबह से ही लोगों को तपती गर्मी परेशान कर रही थी, लेकिन शाम होते ही नाजारा बदल गया. जिसमें राजधानी का मौसम खुशनुमा हो गया है.
दिल्ली में शनिवार को फिर एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. दिनभर उमस भरी गर्मी से लोगों को जूझना पड़ा, लेकिन शाम होते-होते राजधानी में अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई. शुक्रवार दोपहर बाद भी दिल्ली में इसी प्रकार की बारिश हुई थी. शाम में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली थी, लेकिन रात भर गर्मी ने लोगों को सताया. वहीं आज पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहें. हालांकि देर शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई.