नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में एक बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अधिकारियों का कहना है कि बारिश के कारण हवा में जमने वाले प्रदूषण के कण जमीन पर बैठ गए हैं. जिससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट हुई है.
दिल्ली में बारिश ने घटाया प्रदूषण का स्तर, 249 दर्ज हुआ AQI - दिल्ली में बारिश से प्रदूषण स्तर कम
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण प्रदूषण स्तर में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कभी 400 के आंकड़े को पार कर चुका दिल्ली का प्रदूषण का स्तर अब घटकर 249 पहुंच गया है.
दिल्ली में प्रदूषण स्तर में बड़ा बदलाव
इसके साथ ही इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति भी सामान्य से तेज है जिस कारण प्रदूषण स्तर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली के कुछ ऐसे भी इलाके हैं जहां प्रदूषण का स्तर संतोषजनक की स्थिति में पहुंच गया है.
क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति
- अलीपुर 263
- शादीपुर. 94
- द्वारका 157
- आईटीओ 222
- सिरीफोर्ट 279
- मंदिर मार्ग 259
- पंजाबी बाग 160
- आया नगर 155
- पूसा 169
- दिलशाद गार्डन 191
- लोधी रोड 171