नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में शुक्रवार दोपहर बाद हुई तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीते कई दिनों से लगातार राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिसकी वजह से दिल्ली वासियों का गर्मी से हाल बेहाल था.
तेज हवा के साथ हो सकती है बूंदाबांदी: मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा नोएडा के आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे में मौसम करवट लेने वाला है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही दक्षिणी दिल्ली के आसपास इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश भी देखी गई है.
इसे भी पढ़ें:Delhi Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में भी दिखेगा 'बिपरजॉय' का असर, आगामी दिनों में बारिश के आसार