नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से मौसम का रूख बदल गया है. दिनभर की उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल गई है. शुक्रवार को शाम ढलते-ढलते दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी. गुरुवार शाम भी कई इलाकों में बारिश हुई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह से लोगों को उमस वाली गर्मी ही झेलनी पड़ रही थी. मौसम विभाग की मानें तो अगस्त का महीना दिल्लीवालों के लिए सुहावना ही रहेगा. पूरे महीने ज्यादा गर्मी ना हो कर हल्की हल्की बारिश होती रहेगी.
बारिश से मिली राहतःतस्वीरें राजधानी दिल्ली के महरौली स्थित बदरपुर रोड की है. बदरपुर में रात करीब 8 बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और देर रात तक बारिश होती रही. बारिश में लोग भीगते और मस्ती करते नजर आए. हालांकि, बारिश की वजह से सड़कों पर जाम भी देखने को मिला. दिनभर की उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासियों को राहत मिल गई.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में बारिश के आसार जताए थे. मेहरौली, बदरपुर, खानपुर, संगम विहार, लाजपत नगर, मालवीय नगर, साकेत जैसे इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. वैसे बारिश में धीरे धीरे कमी देखने को मिल रही है, लेकिन बारि बारिश के बाद का मौसम काफी सुहावना हो गया है.
राहत के साथ मिला जलजमावःदिल्ली में शुक्रवार देर शाम हुई बारिश के बाद दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई इलाकों में जगह-जगह जलभराव की समस्या भी सामने आई. राजधानी दिल्ली के आईएनए मार्केट और सरोजनी नगर मार्केट में सड़कों पर पानी बह रहा है. इतना ही नहीं वाहन बारिश के पानी में फंसे भी हैं. मुख्य सड़क रिंग रोड पर सड़कों से पानी बह रहा है.