दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में ओलो के साथ हुई झमाझम बारिश से मौसम हुआ कूल, गर्मी की तपिश से मिली राहत - DELHI NCR NEWS

नोएडा में गुरुवार को अचानक से मौसम में हुए बदलाव के बाद लोगों को राहत मिली है. शाम के वक्त मौसम सुहावना हो गया है. वहीं तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी और ओले भी गिरें. यह बारिश का दौर कल भी जारी रह सकता है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 25, 2023, 9:05 PM IST

नोएडा में ओलो के साथ हुई बारिश

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बीते चार-पांच दिनों से लगातार चल रही लू और गर्मी की तपिश से नोएडा वासियों को गुरुवार को राहत मिली है. सुबह जहां तेज धूप और गर्मी थी, वहीं शाम होते होते आसमान में काले बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी. कई जगहों पर ओले भी गिरे है. बारिश नोएडा के कुछ क्षेत्रों में ही हुई है पर मौसम पूरी तरह से खुशनुमा हो गया है.

येलो अलर्ट जारी:नोएडा के सेक्टर 121 स्थित सिग्नेचर ब्रिज, पृथला के इलाके में देर शाम अचानक मौसम बदल गया. तेज हवाएं चलने लगी और ओलो के साथ बारिश होने लगी. बारिश इतनी तेज थी के लोगों को अपने गाड़ियों की गति धीरे करनी पड़ी. दो पहिया वाहन चालक बारिश से बचने के लिए शरण ढूंढते नजर आए. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश वेस्टन डिस्टरबेंस के कारण हुई है और इस बारिश के कारण तापमान में 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. यह बारिश का दौर कल भी जारी रह सकता है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. यूं तो एनसीआर में इस बार अप्रैल और मई का सामान्य से कम गर्म रहे हैं, लेकिन बीते तीन-चार दिनों में नोएडा के लोगों को तपिश भरी गर्मियों का सामना करना पड़ रहा था.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली का मौसम हुआ खुशनुमा, तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू

नोएडा में यहां नहीं हुई बारिश:गौतम बुध नगर जनपद के कई स्थानों पर गुरुवार देर शाम झमाझम बारिश हुई, लेकिन नोएडा के कई स्थानों पर बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी. इन जगहों में नोएडा के सेक्टर 15, सेक्टर 14, सेक्टर 20, सेक्टर 63, सेक्टर 58, सेक्टर 10, सेक्टर 19, सेक्टर 27 सहित कई अन्य क्षेत्र भी शामिल है. यहां पर तेज हवाएं जरूर चल रही है पर वहा बारिश की एक भी बूंद नहीं गिरी है. तेज ठंडी हवा से चलने से लोग गर्मी से काफी राहत महसूस करते हुए देखे जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:Shocking: कामवाली की शर्मनाक हरकत! बाल्टी में किया पेशाब, फिर उसी पानी से लगा दिया पोछा, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details