नई दिल्ली: दिल्ली के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 25 अक्टूबर से 1 नवंबर तक पार्सल सेवा बंद रहेगी. दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ और सुरक्षा के लिहाज से ऐसा किया जा रहा है. इन स्टेशनों में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन शामिल हैं.
कोच में ही लेकर जाना होगा सामान
जानकारी के मुताबिक, उक्त स्टेशनों पर ना तो पार्सल की बुकिंग होगी और ना ही बाहर से आने वाला सामान यहां उतारा जाएगा. यात्रियों को सामान अपने साथ ही कोच में लेकर जाना होगा. इसके साथ ही प्लेटफार्म पर पार्सल को इकट्ठा करने और प्लेटफार्म के एक छोर से दूसरे छोर पर ट्रॉलियां चलाने पर भी रोक लगाई गई है.