दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इन 3 मुख्य रेलवे स्टेशनों पर पार्सल सेवा 8 दिन रहेगी बंद! - railway parcel service stop during diwali

रेलवे ने 25 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दिल्ली के तीन मुख्य स्टेशनों पर पार्सल सेवा बंद कर दी है. जानिए त्योहार के चलते रेलवे ने क्या इंतजाम किए है. पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

By

Published : Oct 21, 2019, 11:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 25 अक्टूबर से 1 नवंबर तक पार्सल सेवा बंद रहेगी. दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ और सुरक्षा के लिहाज से ऐसा किया जा रहा है. इन स्टेशनों में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन शामिल हैं.

कोच में ही लेकर जाना होगा सामान
जानकारी के मुताबिक, उक्त स्टेशनों पर ना तो पार्सल की बुकिंग होगी और ना ही बाहर से आने वाला सामान यहां उतारा जाएगा. यात्रियों को सामान अपने साथ ही कोच में लेकर जाना होगा. इसके साथ ही प्लेटफार्म पर पार्सल को इकट्ठा करने और प्लेटफार्म के एक छोर से दूसरे छोर पर ट्रॉलियां चलाने पर भी रोक लगाई गई है.

सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया ये कदम
उत्तर रेलवे के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. खास बात है कि इस दौरान रजिस्टर्ड समाचार पत्र और पत्रिकाओं की बुकिंग मान्य होगी.

त्योहार के चलते किए रेलवे ने इंतजाम
बताते चलें कि त्योहार के मौसम में रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ही अब तक 60 जोड़े से अधिक स्पेशल गाड़ियों का ऐलान किया है. स्टेशनों पर भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है. ऐसे में यहां टेंट आदि के इंतजाम भी किए जा रहे हैं. यात्रियों की सहूलियत के लिए टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क और आरपीएफ जवानों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details