दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा के लिए रेलवे का 'मेरी सहेली' अभियान, अब तक 68 ट्रेनों में पहुंचाई मदद

रेलगाड़ी के सफर के दौरान महिला यात्रियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए RPF इन दिनों 'मेरी सहेली' अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में अब तक 68 ट्रेनों में कुल 324 महिला यात्रियों को मदद पहुंचाई जा चुकी है.

Railway's Meri Saheli campaign for the safety of women passengers
महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का 'मेरी सहेली' अभियान

By

Published : Oct 26, 2020, 12:26 PM IST

नई दिल्ली: रेलगाड़ी के सफर के दौरान महिला यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराने के लिए RPF इन दिनों 'मेरी सहेली' अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में अब तक 68 ट्रेनों में कुल 324 महिला यात्रियों को मदद पहुंचाई जा चुकी है. रेल अधिकारियों का कहना है कि महिला सुरक्षा रेलवे के लिए सर्वोपरि है और इस अभियान के तहत अकेली जा रही महिला यात्रियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा.

महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का 'मेरी सहेली' अभियान
क्या है अभियानदरअसल, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में उन महिला यात्रियों का ध्यान रखा जाता है, जो सफर में अकेले या 3 तक की संख्या में जा रही हैं. ऐसी महिलाओं के लिए सफर शुरू होने पर ही ट्रेन में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की महिला अधिकारी उनसे संपर्क करेगी. इन महिलाओं को कंट्रोल के पास उनकी पूरी जानकारी और सहायता के लिए एक नंबर दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल वह अपने सफर के दौरान कर सकते हैं. इसी के साथ महिला का पीएनआर नंबर और सीट नंबर आगे के रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा.

महिलाओं को मिलेगी मदद
सफर के दौरान अन्य स्टेशनों पर भी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की महिला अधिकारी ट्रेन में जाकर इन महिलाओं की सफर के अनुभव को जानेंगे और कोई समस्या होने पर उसका समाधान करेंगी. खास बात है कि इसमें महिला यात्रियों की निजता और उन्हें बिना काम परेशान नहीं करने पर भी जोर दिया जाएगा.

क्या कहते हैं अधिकारी
दिल्ली मंडल में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर हरीश सिंह पपोला कहते हैं कि इस अभियान का मकसद महिला यात्रियों के बीच आत्मविश्वास पैदा करेगा. उन्होंने बताया कि अब तक सैकड़ों महिला यात्रियों से संपर्क किया जा चुका है. आने वाले दिनों में अन्य रेलगाड़ियों में भी इसका विस्तार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details