नई दिल्ली:किसानों के जरिए रेल रोको आंदोलन के आव्हान के बाद रेलवे रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर तमाम कदम उठा रही है. देश भर के स्टेशनों पर अतिरिक्त टुकड़ियों की तैनाती के अलावा रेलवे ने यहां कुछ सेंसिटिव पॉइंट्स से पहले ही रेलगाड़ियों को रोक कर चलाने की प्लानिंग की है. इसमें कुल 9 रेलगाड़ियां शामिल है.
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने और ख़ासकर फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों ने यहां ऐसी कुल 9 गाड़ियों की सूची तैयार की है, जिन्हें हालात खराब होने पर स्टेशनों पर रोका जा सकता है. इंटेलिजेंस से मिली जानकारी में संभावित पॉइंट्स को पहले ही मार्क कर लिया गया है.
पढ़ें:-किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन आज, रेलवे ने किए खास इंतजाम
सूची के मुताबिक गाड़ियों को शाम 4 बजे तक अंबाला और लुधियाना जैसे स्टेशनों पर रोक कर चलाया जा सकता है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार नई दिल्ली भारत से बातचीत में बताया कि रेलवे रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखती है.
ये भी पढ़ें:-किसानों के रेल रोको आंदोलन के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
ऐसे में आशंकित स्थितियों के हिसाब से तैयारियां भी की गई हैं. जिसमें रेलगाड़ियों को रोक कर चलाए जाने की भी प्लानिंग है. उन्होंने साफ किया कि अभी तक रेल परिचालन सामान्य तौर पर ही चल रहा है. इन 9 रेलगाड़ियों से अलग दिल्ली से पलवल रूट पर चल रही ऐसी कई गाड़ियां है, जो इस प्लानिंग में शामिल हैं.