दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बेटिकट यात्रियों से पैसे वसूल रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड, हुई 56.53 करोड़ की कमाई

रेलवे ने साल भर में कुल 56.53 करोड़ की कमाई की है, जो पिछले साल की तुलना में भी बहुत ज्यादा है. शुक्रवार को दिल्ली मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अजय माइकल ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटिकट यात्रियों पर दिल्ली मंडल ने बीते साल काफी सख्ती दिखाई है.

प्लेटफॉर्म पर टिकट चेक करते रेलवे अधिकारी

By

Published : May 17, 2019, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: बेटिकट यात्रा करने वाले यात्री रेलवे के लिए एक गंभीर समस्या है और समय-समय पर रेलवे ऐसे यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाती रहती है. ऐसे ही अभियानों की मदद से उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने साल 2018-19 में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

यहां रेलवे ने साल भर में कुल 56.53 करोड़ की कमाई की है, जो पिछले साल की तुलना में भी बहुत ज्यादा है. शुक्रवार को दिल्ली मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अजय माइकल ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटिकट यात्रियों पर दिल्ली मंडल ने बीते साल काफी सख्ती दिखाई है. इसी के चलते 2018-19 के दौरान दिल्ली मंडल ने बिना टिकट यात्रा, बिना बुक सामान और अनियमित टिकट के 14.17 लाख मामले पकड़े जिससे 56.53 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला गया.

प्लेटफॉर्म पर टिकट चेक करते रेलवे अधिकारी

पिछले साल की तुलना में 17.3 फीसदी ज्यादा
खास बात है कि ये पिछले साल की तुलना में 17.3 फीसदी ज्यादा है. दो दिन पहले के अभियान का उदाहरण देते हुए माइकल ने कहा कि 15 मई को इसी तरह नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर 94 टिकट जांच कर्मचारियों के दल ने टिकट जांच अभियान चलाया था. एक ही दिन के अभियान में ऐसे कुल 4118 मामले सामने आए, जिसमें जुर्माने के रूप में 18.13 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया.

प्लेटफॉर्म पर टिकट चेक करते रेलवे अधिकारी

'टिकट लेकर यात्रा करें'
दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक एस.सी. जैन ने इसी क्रम में एक एडवाइज़री जारी की है, जिसमें औचक जांच को और प्रभावी ढंग से बढ़ाए जाने पर जोर दिया है. जैन ने यात्रियों से टिकट लेकर यात्रा करने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details