नई दिल्ली: अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार सामने आ रही है. समझौता एक्सप्रेस को रद्द किए जाने के बाद रेलवे ने दिल्ली से अटारी तक चलने वाली समझौता लिंक एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. जिन लोगों ने इसकी टिकट खरीद ली थी, उन्हें पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा.
लिंक गाड़ी रविवार को दिल्ली से रवाना नहीं होगी
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पाकिस्तान ने अटारी से लाहौर के बीच चलने वाली 14607/14608 समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली से अटारी तक चलने वाली लिंक गाड़ी को भी रद्द किया गया है. ये अटारी से लाहौर तक चलने वाली गाड़ी की ही लिंक गाड़ी है. आखरी बार यह गाड़ी शुक्रवार, 9 अगस्त को 84 यात्रियों के साथ अटारी से दिल्ली तक पहुंची थी.