नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों पर रेलगाड़ियों में पार्सल की बुकिंग 12 से 15 अगस्त तक रोक लगा दी गई है. यात्रियों को इस बारे में पहले ही रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है. रेलवे की तरफ से यह फैसला 15 अगस्त की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है. इसको लेकर रेलवे की तरफ से बाकायदा नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
इन स्टेशनों पर लगाई रोक: उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला तथा आदर्श नगर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रजिस्टर्ड न्यूजपेपर एवं मैगजीन्स के अलावा पार्सल पैकेट पर रोक लगाई है. हालांकि रेलवे में यात्रा कर रहे यात्री अपना सामान अपने साथ कुछ में ले जा सकते हैं.
बता दें कि 12, 13, 14 और 15 अगस्त 2023 तक उक्त स्टेशनों के लिए कोई भी पार्सल बुकिंग नहीं किए जाएंगे. रेलवे विभाग के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार न्यूजपेपर, मैगजीन्स के अलावा सभी प्रकार के पार्सल पैकेटों, सामान की बुकिंग एवं लीज्ड एसएलआर, एजीसी, वीपीएस पर 12 अगस्त से 15 अगस्त तक अस्थाई रूप से रोक लगाई गई है. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार की तरफ से यह जानकारी दी गई है.
बता दें कि इस 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. 15 अगस्त 1947 को भारत देश आजाद हुआ था. आजादी के 76 साल पूरे हो चुके हैं. इस तरह इस बार देश 15 अगस्त को आजादी की 76वीं वर्षगांठ और 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है.
- ये भी पढ़ें:Delhi Metro Security: स्वतंत्रता दिवस पर बंद नहीं होगा कोई मेट्रो स्टेशन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
- ये भी पढ़ें:G-20 Summit के दौरान स्वतंत्रता दिवस से भी कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस को दी जा रही खास ट्रेनिंग