नई दिल्ली: जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस से लेकर सुरक्षा बलों ने अपने स्तर पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था में लगे हुए हैं, इसके साथ ही बस, मेट्रो, रेलवे ने भी एहतिहात तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु अपनी सेवाओं में आंशिक रूप से बदलाव किया है. जी-20 सम्मेलन के दौरान सुरक्षा को लेकर उत्तर रेलवे ने दिल्ली के सभी स्टेशनों नई दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला में सभी प्रकार की पार्सल आवाजाही पर 8 सितंबर से लेकर 10 सितम्बर तक रोक लगा दिया है.
रेलवे से जुड़े अधिकारी दीपक कुमार ने इस बारे में कहा कि इन तीन दिनों के दौरान, सभी पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेजों से पूरी तरह मुक्त रहेंगे. इन सभी स्टेशनों पर लीज्ड एसएलआर, एजीसी, वीपीएस और पीसीईटी सहित सभी इनवार्ड और आउटवार्ड दोनों तरह का पार्सल यातायात 10 सितंबर तक प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा कि यात्री अपने सामान को कोच में ले जाने की अनुमति पूर्ववत की भांति ही जारी रहेगी. उन्होंने प्रेस से जुड़ी सामग्री जिसमें पंजीकृत समाचार-पत्र और पत्रिकाओं को सभी वाणिज्यिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ले जाने की अनुमति होगी.