दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 Summit: दिल्‍ली में रेलवे ने सभी पार्सल यातायात पर तीन दिनों तक लगाई रोक

राजधानी दिल्ली में जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. इसके चलते आम नागरिकों को कुछ असुविधा हो सकती है. इसी बीच उत्तर रेलवे ने कहा है कि जी-20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली में पार्सल यातायात पर अस्थायी प्रतिबंध रहेगा. यह अस्थायी प्रतिबंध 8 से 10 सितंबर के बीच रहेगा.

delhi news
पार्सल यातायात

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 7:23 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 7:29 AM IST

नई दिल्ली: जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस से लेकर सुरक्षा बलों ने अपने स्तर पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था में लगे हुए हैं, इसके साथ ही बस, मेट्रो, रेलवे ने भी एहतिहात तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु अपनी सेवाओं में आंशिक रूप से बदलाव किया है. जी-20 सम्‍मेलन के दौरान सुरक्षा को लेकर उत्तर रेलवे ने दिल्ली के सभी स्टेशनों नई दिल्‍ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला में सभी प्रकार की पार्सल आवाजाही पर 8 सितंबर से लेकर 10 सितम्‍बर तक रोक लगा दिया है.

रेलवे से जुड़े अधिकारी दीपक कुमार ने इस बारे में कहा कि इन तीन दिनों के दौरान, सभी पार्सल गोदाम और प्‍लेटफॉर्म पार्सल पैकेजों से पूरी तरह मुक्‍त रहेंगे. इन सभी स्‍टेशनों पर लीज्‍ड एसएलआर, एजीसी, वीपीएस और पीसीईटी सहित सभी इनवार्ड और आउटवार्ड दोनों तरह का पार्सल यातायात 10 सितंबर तक प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा कि यात्री अपने सामान को कोच में ले जाने की अनुमति पूर्ववत की भांति ही जारी रहेगी. उन्होंने प्रेस से जुड़ी सामग्री जिसमें पंजीकृत समाचार-पत्र और पत्रिकाओं को सभी वाणिज्‍यिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ले जाने की अनुमति होगी.

दीपक कुमार ने कहा कि यह प्रतिबंध दिल्‍ली क्षेत्र नई दिल्‍ली, दिल्‍ली जं0, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला से प्रस्‍थान करने वाली/यात्रा समाप्‍त करने वाली रेलगाड़ियों के लीज्‍ड एसएलआर, एजीसी, वीपीएस और पीसीईटी पर लागू होगा और उन रेलगाड़ियों पर भी लागू होगा जो अन्‍य मंडलों/जोनों से यात्रा प्रारंभ कर रही हैं, जो दिल्‍ली क्षेत्र में सामान की लोडिंग/अनलोडिंग के लिए ठहरती हैं.

ये भी पढ़ें :G-20 Summit के दौरान दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद, मेट्रो ने जारी की पूरी लिस्ट

Last Updated : Sep 5, 2023, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details