नई दिल्ली: दिल्ली के आईटीपीओ में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में रेलवे की तरफ से दूरसंचार सेवाओं की व्यवस्था की गई थी. सफल व्यवस्था के कारण रेलवे के अधिकारी गदगद हैं. अधिकारियों को कहना है कि सफल आयोजन से भविष्य में इस तरह के आयोजन को आसानी से सफल बनाया जा सकेगा.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक जी20 शिखर सम्मेलन में रेलटेल द्वारा एकीकृत दूरसंचार व्यवस्था और साइबर सुरक्षा की सुविधा प्रदान की गई थी. निर्बाध दूरसंचार सेवाओं से आयोजन को सफल बनाने में काफी मदद मिली. इसका सभी सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने भरपूर उपयोग भी किया. आईटीपीओ परिसर में 1675 इंडोर एंटीना, 35 किलोमीटर से अधिक लंबी आर केबल और 25 किलोमीटर से अधिक लंबी फाइबर केबल के साथ दूरसंचार का यह विशाल ढांचा तैयार किया गया था, जिससे कार्यक्रम के विभिन्न हालों में इंटरनेट के निर्बाध सेवा दी गई. परिसर में वाई-फाई और लैन पोर्ट लगाए गए थे. 122 एकड़ में बने विशाल आईटीपीओ परिषद में अत्यधिक मोबाइल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर व एक न्यूट्रल इन बिल्डिंग टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए रेलटेल और उसके साझेदारों द्वारा 3600 से अधिक मानव दिवसों का निवेश किया गया.
दूरसंचार सेवाओं के लिए वाई-फाई के ढांचे को बाहरी गलियारे में रखा था कार्यक्रम के लिए निर्धारित हाल में वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सुविधा दी गई. इसके साथ ही वायर से इंटरनेट सुविधा देने के लिए एक मजबूत टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया था. इतना ही नहीं रेलटेल ने दूरसंचार कंपनियों को पेसिव इंफ्रा की सुविधा भी प्रदान की.