नई दिल्ली:मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत चलने वाली गाड़ियों को कैंसिल करने के पीछे रेलवे ने असल वजह बताई है. आज ही दिल्ली सरकार की ओर से इस विषय में जानकारी देते हुए ये आरोप लगाया गया था कि इसके जरिए बीजेपी नकारात्मक राजनीति कर रही है. शाम होते-होते रेलवे ने बयान जारी करते हुए स्पष्टीकरण दिया है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने यहां बताया है कि रेलवे के पास एक्स्ट्रा रैक मौजूद नहीं होने के चलते मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 10 तारीख के बाद वाली गाड़ियों को रद्द किया गया है. कुमार ने बताया कि अभी के समय में कोहरे के चलते गाड़ियां लेट चल रही हैं.
ये बताई वजह
एक गाड़ी की वजह से दूसरी गाड़ी पर असर न पड़े इसके लिए एक्स्ट्रा रैकों का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं झारखंड में चुनाव और कर्नाटक के बाय-इलेक्शन की वजह से भी रैकों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों की आवाजाही के लिए किया जा रहा है.