दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Police Raid: तिहाड़ में दोबारा गैंगवार की आशंका के बीच गैंगस्टर कपिल सांगवान के 21 ठिकानों पर छापे

टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है. इसी क्रम में मंगलवार को टीमें बनाकर पुलिस ने गैंगस्टर कपिल सांगवान के 21 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए कार, पिस्तौल और पैसे बरामद किए.

Raids on 21 locations of gangster Kapil Sangwan
Raids on 21 locations of gangster Kapil Sangwan

By

Published : May 3, 2023, 3:42 PM IST

एम हर्षवर्धन, डीसीपी

नई दिल्ली:राजधानी के तिहाड़ जेल में मंगलवार को हुई गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टरों की धरपकड़ तेज कर दी है. मंगलवार से लेकर बुधवार सुबह तक दिल्ली पुलिस की 21 टीमों ने विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथी बदमाशों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापे मारे. द्वारका जिला पुलिस की 21 टीमों ने दिल्ली में 15 जगह और हरियाणा में 6 जगहों पर छापे मारे. पुलिस की यह कार्रवाई तिहाड़ में दोबारा गैंगवार की आशंका से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

इस पूरे ऑपरेशन में 300 पुलिसकर्मी शामिल रहे. यह अभियान वेस्टर्न रेंज के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिन्मय बिश्वाल की देखरेख में चलाया गया. पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान 3 अवैध हथियार बरामद किए और 20 लोगों को हिरासत में लिया. वहीं पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. छापेमारी के दौरान नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह लोग नशा तस्करी में भी शामिल थे. पुलिस ने यह छापेमारी कुछ समय पहले बिंदापुर में हुई एक हत्या के मामले में की है. इस मामले में 8 लोग पहले से ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जांच के दौरान, इस हत्याकांड में कपिल सांगवान की भूमिका मिलने पर यह कार्रवाई की गई.

द्वारका जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि आउटर दिल्ली इलाके में गैंगस्टरों का सफाया करने के लिए यह कार्रवाई की गई है. इसके तहत गैंगस्टर और उनके साथी बदमाशों को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया था. इसके तहत पुलिस ने दिल्ली में 15 जगहों पर और हरियाणा में 6 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें 20 लोगों को हिरासत में और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नशा और अवैध हथियार तस्करी के मामले भी इन आरोपियों की संलिप्तता सामने आई हैं.

यह भी पढ़ें-नोएडा: थाना सेक्टर 63 पुलिस ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 5 किलो से अधिक गांजा बरामद

गिरफ्तार किए गए लोगों में गोयला डेयरी निवासी नितिन नरूला उर्फ पप्पू, दीनपुर निवासी निखिल, नजफगढ़ निवासी राजपाल उर्फ राजू गहलोत, डासना रोड निवासी दीपक, हरियाणा के छारा गांव निवासी मोहित और सोनीपत निवासी जितेंद्र दहिया शामिल हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर कार, तीन पिस्तौल, सात राउंड कारतूस, 22 ग्राम हेरोइन और 20 लाख रुपए बरामद किए हैं. आरोपियों पर अशोक विहार, बिंदापुर, मुंडका आदि थानों विभिन्न धाराओं में कई एफआईआर दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-राजस्थान : पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए लाई गई 2 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मोस्ट वांटेड बूटा सिंह भी चढ़ा हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details