नई दिल्लीः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश की राजधानी दिल्ली में पहुंच गई है. इस दौरान वे करीब 3000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं और यात्रा के 108वें दिन में प्रवेश कर चुकी है. इस दौरान कई चीजें चर्चा में रही. वहीं अब इस बात की भी चर्चा हो रही है कि दिल्ली की सर्द मौसम में वे सिर्फ टीशर्ट में ही अपनी यात्रा करते नजर आए. जबकि उनके साथ यात्रा करने वाले लोग स्वेटर और जैकेट (गर्म कपड़े) इत्यादि पहने नजर आए. बता दें शनिवार को राजधानी दिल्ली का तापमान पांच डिग्री तक पहुंच चुका है. लेकिन इसमें भी राहुल गांधी सिर्फ टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. (Rahul Gandhi did Bharat Jodo Yatra in Tshirt)
दिल्ली के 5 डिग्री तापमान में राहुल गांधी ने टीशर्ट में की यात्रा, कांग्रेस नेताओं ने कहा- यह यात्रा की गर्मी है - भारत जोड़ो यात्रा मेगा शो में तब्दील
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश की राजधानी दिल्ली में पहुंच गई है. अब इस बात की भी चर्चा हो रही है कि दिल्ली की सर्द मौसम में वे सिर्फ टीशर्ट में ही अपनी यात्रा करते नजर आए. जबकि उनके साथ यात्रा करने वाले लोग स्वेटर और जैकेट (गर्म कपड़े) इत्यादि पहने नजर आए. (Rahul Gandhi did Bharat Jodo Yatra in Tshirt)
राहुल गांधी की इस टीशर्ट में यात्रा को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी बात रखी. कांग्रेस नेता खविंदर सिंह कैप्टन ने बताया कि लोगों में काफी उत्साह है. उत्साह इतना है कि उसके आगे दिल्ली की सर्द मौसम भी कोई मायने नहीं रखती. कांग्रेस नेता राजेंद्र सिधवानी ने बताया कि यात्रा की इतनी गर्मी थी कि उसमें किसी को ठंड नहीं लग रही थी. सब उत्साह के साथ राहुल जी का साथ दे रहे थे. राहुल जी जुनून के साथ, उत्साह के साथ यात्रा पूरे देश भर में कर रहे हैं और मोहब्बत का संदेश दे रहे हैं.
दिल्ली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मेगा शो में तब्दील हो गई है. यहां कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी यात्रा में शामिल हुए. राहुल की यात्रा को यहां आम लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. राहुल ने सुबह राम दरबार के दर्शन किए तो दोपहर में हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर जाकर माथा टेका और दुआ मांगी. उन्होंने लाल किला पर जनसभा को संबोधित भी किया.