नई दिल्ली:कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली पहुंचेंगे. यह यात्रा दिल्ली में लाल किले तक जाएगी लेकिन बदरपुर से लाल किले तक का कौन सा रूट राहुल गांधी को उपलब्ध होगा, यह अभी तक तय नहीं हुआ है. दिल्ली पुलिस के मध्य जोन यातायात पुलिस उपायुक्त का कहना है कि उन्हें अभी तक एडवाइजरी और यात्रा का समय नहीं मिला है. एडवाइजरी को यात्रा का समय उपलब्ध होने के बाद ही वह मध्य जोन में यात्रा रूट पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती के संबंध में जानकारी साझा कर पाएंगे.
उधर कांग्रेस नेता कैप्टन खविंद्र सिंह ने बताया कि, गुरुवार रात भी कांग्रेस नेता और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच बैठक कर यात्रा रूट को लेकर सहमति बनाने का प्रयास किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के पास से यात्रा निकालने को लेकर दिल्ली पुलिस की आपत्ति है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आसपास पूरे वर्ष धारा 144 लागू रहती है. ऐसे में वह अपने यात्रा रूट में बदलाव के लिए तैयार हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूरे देश में चलती आ रही इस यात्रा को अनुमति न दिए जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता. हम लालकिले तक अपनी यात्रा को लेकर जरूर जाएंगे.