दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP सांसद राघव चड्ढा की संसद सदस्यता बहाल, बोले- फिर से जनता के मुद्दों को संसद के अंदर उठाऊंगा

Winter Session of Parliament 2023: आम पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की संसद सदस्यता बहाल हो गई है. राज्यसभा ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया. सदस्यता बहाल होने पर चड्ढा ने कहा कि फिर से वह जनता के मुद्दों को संसद में उठाएंगे. संसद का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा.

AAP सांसद राघव चड्ढा की संसद सदस्यता बहाल
AAP सांसद राघव चड्ढा की संसद सदस्यता बहाल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2023, 4:24 PM IST

नई दिल्ली:सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र शुरू होते ही आम पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की सदस्यता बहाल कर दी गई है. वह पिछले 115 दिन से निलंबित चल रहे थे. राघव चड्ढा की सदस्यता बहाल करने के लिए राज्यसभा में प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं, सदस्यता बहाल होने पर चड्ढा ने खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि फिर से वह जनता के मुद्दों को संसद के अंदर उठाएंगे.

सांसद राघव चड्ढा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं पिछले 115 दिनों से संसद सत्र से बाहर था. जनता की आवाज नहीं उठा पा रहा था, लेकिन अब मुझे खुशी है कि मेरी सदस्यता बहाल हो गई है और मैं फिर से जनता के मुद्दों को संसद के अंदर उठाऊंगा.''

राघव चड्ढा ने बदला अपना प्रोफाइल:राज्यसभा से निलंबित होने के बाद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाइल बदल लिया था. पहले प्रोफाइल में सस्पेंडेड मेंबर ऑफ पार्लियामेंट का जिक्र था. वहीं, अब लिखा है "मेंबर ऑफ पार्लियामेंट.

बता दें, राघव चड्ढा को दिल्ली में केंद्रीय कैडर के अधिकारियों की तैनाती और तबादलों के मुद्दे पर बनाए कानून पर कुछ सदस्यों का समर्थन पत्र देने के बाद 11 अगस्त को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. क्योंकि पत्र में जिन सदस्यों के नाम लिखे गए थे उनमें से कुछ ने बिना सहमति के उनका नाम लिखने पर आपत्ति जताई थी. चड्ढा पर फर्जीवाड़ा कर सांसदों के विशेषाधिकार हनन करने का आरोप लगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details