नई दिल्ली: दिल्ली में आप की सरकार है और हमारे 62 विधायक हैं. भाजपा के महज 8 विधायक है, लेकिन अब विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाकर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराने की भाजपा नापाक कोशिश में जुट गई है. भाजपा वाले हमारे विधायक को धमका रहे हैं और डरा रहे हैं. उन्हें दो ऑप्शन दिया जा रहा है. पहला ऑप्शन भाजपा ज्वाइन कर लो, नहीं तो सीबीआई, ईडी के द्वारा सिसोदिया की तरह जेल में डलवा देंगे. यह गंभीर आरोप आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शनिवार को भाजपा पर लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सत्ता से 25 साल से बाहर भाजपा ने यह कोशिश महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में की है. अब दिल्ली में भी यह कोशिश कर रही है. साल 2013, साल 2015 में भी यह कोशिश की, लेकिन मैं भाजपा वालों को कहना चाहता हूं कि उनकी कोशिश सफल नहीं होगी. हम न पहले टूटे थे और न अब टूटे हैं.
राघव ने कहा कि आज दो मुद्दों पर अपनी बात रखूंगा. सबसे पहले मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक और झूठा मुकदमा फीडबैक यूनिट की आड़ में किया गया. वह कहते हैं कि मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी और भाजपा के नेताओं की साल 2015 के बाद जासूसी करवाई. इसके चलते सीबीआई का एक और मुकदमा उन पर दर्ज कर लिया गया है. चड्ढा ने पूछा की अगर 8 साल से सिसोदिया जासूसी करवा रहे थे तो यह भाजपा और उनकी बड़ी बड़ी एजेंसी की काबिलियत पर सवाल खड़े करता है. आठ साल में इनके कानों पर जूं क्यों नहीं रेंगी. अगर ऐसा है तो एनआईए, रॉ, आईबी के बड़े अधिकारियों को सस्पेंड करें. उन्हें जेल में डालें, उनपर कार्रवाई करें. हमारी देश की सेंट्रल एजेंसी पता ही नहीं लगा पा रही हैं कि क्या हो रहा है. बीजेपी वालों से कहना चाहता हूं कि आरोप ऐसा लगाओ जिस पर देश की जनता विश्वास करे.