दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Toppling Kejriwal Govt : सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर सवाल किए खड़े, कहा- केजरीवाल सरकार गिराना चाहती है BJP - आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इन दिनों जेल में हैं. इसी बीच सीसोदिया पर फीडबैक यूनिट से जासूसी के भी आरोप लग रहे हैं. इसको लेकर आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सबसे बड़ा सवाल भारत की एजेंसियों और भारत सरकार पर खड़ा होता है कि सिसोदिया की जासूसी का 8 साल में पता नहीं कर पाए कि क्या हो रहा है.

delhi news
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा

By

Published : Mar 18, 2023, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आप की सरकार है और हमारे 62 विधायक हैं. भाजपा के महज 8 विधायक है, लेकिन अब विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाकर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराने की भाजपा नापाक कोशिश में जुट गई है. भाजपा वाले हमारे विधायक को धमका रहे हैं और डरा रहे हैं. उन्हें दो ऑप्शन दिया जा रहा है. पहला ऑप्शन भाजपा ज्वाइन कर लो, नहीं तो सीबीआई, ईडी के द्वारा सिसोदिया की तरह जेल में डलवा देंगे. यह गंभीर आरोप आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शनिवार को भाजपा पर लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सत्ता से 25 साल से बाहर भाजपा ने यह कोशिश महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में की है. अब दिल्ली में भी यह कोशिश कर रही है. साल 2013, साल 2015 में भी यह कोशिश की, लेकिन मैं भाजपा वालों को कहना चाहता हूं कि उनकी कोशिश सफल नहीं होगी. हम न पहले टूटे थे और न अब टूटे हैं.

राघव ने कहा कि आज दो मुद्दों पर अपनी बात रखूंगा. सबसे पहले मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक और झूठा मुकदमा फीडबैक यूनिट की आड़ में किया गया. वह कहते हैं कि मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी और भाजपा के नेताओं की साल 2015 के बाद जासूसी करवाई. इसके चलते सीबीआई का एक और मुकदमा उन पर दर्ज कर लिया गया है. चड्ढा ने पूछा की अगर 8 साल से सिसोदिया जासूसी करवा रहे थे तो यह भाजपा और उनकी बड़ी बड़ी एजेंसी की काबिलियत पर सवाल खड़े करता है. आठ साल में इनके कानों पर जूं क्यों नहीं रेंगी. अगर ऐसा है तो एनआईए, रॉ, आईबी के बड़े अधिकारियों को सस्पेंड करें. उन्हें जेल में डालें, उनपर कार्रवाई करें. हमारी देश की सेंट्रल एजेंसी पता ही नहीं लगा पा रही हैं कि क्या हो रहा है. बीजेपी वालों से कहना चाहता हूं कि आरोप ऐसा लगाओ जिस पर देश की जनता विश्वास करे.

ये भी पढ़ें :Col VVB Reddy: हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए लेफ्टिनेंट कर्नल रेड्डी का पार्थिव शरीर हैदराबाद लाया गया

राघव ने कहा कि सिसोदिया पर सीबीआई की एफआईआर फैक्ट्स पर नहीं फिक्शन पर बेस्ड है. एक मुकदमा में बेल मिले तो दूसरा मुकदमा दर्ज कर दो, दूसरे में मिले तो तीसरा मुकदमा दर्ज कर दो. चीन पाक पर हमारी जांच एजेंसियां कार्रवाई नहीं करती, वह हमारे मनीष सिसोदिया को जेल में पकड़ कर डाल देती हैं. भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है. गुजरात का भाजपा का साधारण कार्यकर्ता किरण भाई पटेल वह खुद को कश्मीर में पीएमओ का अधिकारी बता छह माह से रह रहे हैं. उन्हें स्थानीय पुलिस ने z प्लस सुरक्षा दे रखी है.बुलेट प्रूफ गाड़िया उनके साथ चलती है.अगर जांच करनी है तो ऐसे लोग पर करिए.

ये भी पढ़ें :Madrasas in Assam : असम में सभी मदरसों को बंद कर देंगे : हिमंत बिस्वा सरमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details