नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ सोमवार को इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की. राघव चड्ढा ने बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने वाला कंटेंट डालने का आरोप
लगाया है.
ये भी पढ़ें:विक्टिम कार्ड खेलने में राघव चड्ढा और AAP माहिर, सांसद का रवैया चौंकाने वाला: बांसुरी स्वराज
बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गलत कंटेंट डालने पर आम आदमी पार्टी आक्रामक है. इसको लेकर सोमवार को राघव चढ़ा इलेक्शन कमीशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गलत कंटेंट डालना, उनके परिवार को गाली देना, उनकी छवि खराब करना यह इतनी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी जिसकी केंद्र में सरकार है उसको शोभा नहीं देता है.
इसके खिलाफ इलेक्शन कमिशन में हमने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में हमने यह भी बताया है कि कौन सी धारा का भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया द्वारा उल्लंघन किया गया है. बीती 5 नवंबर को भाजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बहुत ही बेहूदा और अपमानजनक कंटेंट डाला था. इसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
मुझे पूरा विश्वास है कि इलेक्शन कमिशन इस पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेगा. रिप्रेजेंटेशन ऑफ़ पीपल एक्ट, आईपीसी की धाराओं और आईटी एक्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है. राघव चड्ढा ने कहा कि राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में एक मर्यादा जरूर होनी चाहिए. अगर उस मर्यादा का कोई भी शख्स या कोई भी पार्टी का उल्लंघन करती है तो हमारे पार्टी और संस्कारों पर प्रभाव पड़ता है.
यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी पर लगाया दिल्ली जल बोर्ड में 3,237 करोड़ के घोटाले का आरोप, सीबीआई जांच कराने की मांग